Twitter se Kamai Karne ka Tarika: ट्विटर से कमाई करने का लोगों के पास अब बेहतरीन अवसर आ गया हैं। जब से उधोगपति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तभी से इस प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब मस्क ने आम जनता को ट्विटर से कमाने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी है। इससे पहले मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर ‘X’ करने का भी एलान किया था। जिसे देखकर हम आश्वस्त हैं कि मस्क ने ट्विटर का नाम दुनियाभर से मिटाने का निश्चय कर लिया है।
यदि आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। यदि आप लंबे समय से इस प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं और आपके पास अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं तो आप भी यहां से कमाई कर सकते है। चलिए जानते है Twitter (जो अब X हैं) से कमाने के लिए क्या हैं प्रोसेस-
ट्विटर पर कमाई के लिए फॉलो करें ये तीन स्टेप्स
(Twitter monetization policy)
- सबसे पहले आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिसकी कीमत डेस्कटॉप के लिए 900 रुपये और मोबाइल के लिए 650 रुपये प्रति महीने है।
- इसके बाद आपको अपने ‘X’ अकाउंट पर कम-से-कम 500 फॉलोअर्स की संख्या करनी होगी।
- ट्विटर के मोनेटाइजेशन को ज्वाइन करने से पहले बीते तीन महीने में आपके ट्वीट्स पर 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए।
उपरोक्त तीन शर्तों को पूरा करने के बाद आप ट्विटर (X) पर मोनेटाइजेशन को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके बाद आपके ट्वीट्स पर विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे। जिसके जरिए होने वाली कमाई को आप 50 डॉलर पूरे होने के पश्चात अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकेंगे।
ट्विटर मोनेटाइजेशन के लिए कैसे अप्लाई करें?
सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा। अब Your Account के ठीक नीचे Monetization का विकल्प दिखेगा। इस पर Click करने के बाद आपके सामने Subscriptions और Ads revenue sharing के विकल्प खुल जाएंगे। यदि आप मोनेटाइजेशन शर्तों को पूरा करते हैं तो दोनों विकल्प पर क्लिक करके बैंक अकाउंट की जानकारी भरें। उसके बाद आपको पोस्ट या वीडियो के साथ विज्ञापन दिखेंगे और उसके बदले में आपको कमाई मिलेगी।
यह भी पढ़े:
Author Blog: ‘सोशल मीडिया की बीमारी’- आकाश अग्रवाल की कलम से… ✍