Vidhwath Kaverappa: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। कई नए खिलाड़ियों को ऑक्शन में विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने खरीदा है। संभव है इनमें से कई खिलाड़ी अपने आईपीएल करियर का आगाज करने में भी सफल होंगे। लेकिन, इस बीच हम पंजाब किंग्स के उस खिलाड़ी की बात करेंगे, जिसे 2023 के सीजन के लिए हुए ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा गया था। इसके बाबजूद वह आईपीएल डेब्यू करने में असफल रहा।
हम बात कर रहे है, कर्नाटक के तेज गेंदबाज विधवत कावेरप्पा की। भारत के इस युवा तेज गेंदबाज का जन्म 25 फरवरी 1999 को हुआ। वह अभी महज 24 साल के है। आईपीएल के 16वें सीजन में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने उन्हें उस सीजन डेब्यू मैच खेलने का अवसर नहीं दिया और पूरा सीजन यह खिलाड़ी बैंच पर ही बैठा रहा। ऐसे में उम्मीद है कि, इस सीजन वह डेब्यू करने में सफल रहेंगे।
यह भी पढ़े: ताबड़तोड़ रहा Yashasvi Jaiswal का पहला IPL शतक! स्ट्राइक रेट था 200 का
कौन हैं विधवत कावेरप्पा?
(Who is Vidhwath Kaverappa)
भारत का यह युवा तेज गेंदबाज कर्नाटक के लिए घरेलु क्रिकेट खेलता हैं।साल 2022 में उसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी 20 डेब्यू किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विधवत कावेरप्पा गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। वह अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन पर 5 विकेट हैं। इसके अलावा 8 लिस्ट ए मैचों में उनके खाते में 17 विकेक्ट दर्ज हुए है।
विधवत कावेरप्पा ने घरेलु टी-20 में अभी तक First Class क्रिकेट में सिर्फ 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.72 की औसत और 6.36 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 18 विकेट निकाले है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन पर 5 विकेट रहा हैं।