IPL 2024 Rajasthan Royals Match Ticket: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा हैं। बीसीसीआई ने फ़िलहाल 21 दिनों का शेड्यूल जारी किया हैं, इस अवधि में कुल 21 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स पर एक बार फिर प्रशंसकों की निगाहें टिकी रहने वाली हैं। पहले शेड्यूल में राजस्थान के धुरंधर कुल 4 मैच खेलेंगे, जिसमें से 3 जयपुर और 1 मैच मुंबई में खेला जाएगा। गौरतलब है कि, जयपुर में ही राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड SMS Stadium है। ऐसे में राजस्थान के कई प्रशंसक मैच को स्टेडियम में जाकर देखना पसंद करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर कप्तान संजू सैमसन के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। टीम में कप्तान ही मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे। एक नजर में राजस्थान के रणबांकुरों की यह टीम काफी संतुलित दिखाई देती हैं, जिसमें जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे प्लेयर मौजूद हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक के क्षेत्र में रॉयल्स के धुरंधर काफी सधे हुए नजर आ रहे है।
यहां से बुक करें मैच के टिकट
(Royals Match Ticket Book)
पिछले दो सीजन से राजस्थान रॉयल्स की टीम क्रमशः फाइनल और सेमीफाइनल हारी हैं। ऐसे में इस टीम को नजरअंदाज करना, अन्य टीमों के लिए आसान नहीं होगा। यदि आप स्टेडियम में जाकर Rajasthan Royals के मैच देखना चाहते हैं, तो www.rajasthanroyals.com पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। https://www.rajasthanroyals.com/tickets-early-access-2024 पर जाकर आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी और पेमेंट करें। इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन जाकर टिकट लेना चाहते हैं तो स्टेडियम के बहार मौजूद टिकट विंडो से भी रॉयल्स के मैचों के टिकट खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: ताबड़तोड़ रहा Yashasvi Jaiswal का पहला IPL शतक! स्ट्राइक रेट था 200 का
राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वाड –
(Full Squad Rajasthan Royals)
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठोर, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, शुभम दुबे, डोनोवन फ़ेरीरा, रोवमेन पॉवेल, आबिद मुश्ताक, एडम ज़म्पा, आवेश खान, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
कब-कब होंगे राजस्थान रॉयल्स के मैच
(Rajasthan Royals Match List)
जयपुर में मैच-
- 24 मार्च – राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स
- 28 मार्च – राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स
- 06 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मुंबई में मैच-
- 01 अप्रैल – मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स