Rohit Sharma IPL Hat Trick: हिटमैन के नाम से मशहूर हो चुके रोहित शर्मा को आज कौन नहीं जानता? लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बादशाह रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन दोहरे शतक शामिल हैं। वह टी-20 के भी शहंशाह हैं। क्रिकेट जगत की आंधी बन चुके रोहित न सिर्फ बल्ले से चौके-छक्के उड़ाने में महारथ हासिल रखते है, बल्कि वह कई मौकों पर अपनी फिरकी गेंदों से भी बल्लेबाजों को चकरघन्नी बना चुके हैं। एक ऐसा ही अवसर आया था इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में, जब उन्होंने अपनी फिरकी स्पिन गेंदबाजी से पूरे मैच का पासा पलट कर रख दिया था।
रोहित शर्मा फिलहाल लंबे समय से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। कई सालों तक वह इस फ्रेंचाइजी के कप्तान रहे हैं। यही नहीं, उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार आईपीएल विजेता बनने का गौरव भी हासिल किया हैं। इसके बाबजूद 17वें सीजन से पहले मुंबई फ्रेंचाइजी ने रोहित से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को दे दी और रोहित को बतौर खिलाड़ी टीम में बनाए रखा। लेकिन क्या आप जानते है, कभी रोहित ने मुंबई के खिलाफ खेलकर आईपीएल में ही अपनी फिरकी गेंदबाजी से हैट्रिक जमाई थी। उस समय, रोहित एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स के खिलाड़ी थे।
रोहित शर्मा की आईपीएल हैट्रिक
(Rohit Sharma IPL Hat Trick)
आपको याद दिला दे, हिटमैन रोहित शर्मा ने साल 2009 के आईपीएल सीजन (2nd Season) में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक जमाई थी। उन्होंने अपनी इन तीन गेंदों पर मुंबई के बल्लेबाज अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी को आउट किया था। भारत में आम चुनाव के कारण आईपीएल-2009 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था।
बता दे, रोहित शर्मा आईपीएल के शुरूआती तीन सीजन (2008, 09 और 010) में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) के लिए खेला करते थे। इसके बाद वह साल 2011 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे है। लेकिन इससे पहले रोहित ने डेक्कन चार्जर्स के लिए तीन सीजन में 45 मैच खेले और बल्ले से कुल 1170 रन जोड़े। इसके अलावा गेंदबाजी में वह 14 विकेट अपने खाते में शामिल करने में सफल रहे। उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन पर 4 विकेट रहा।
यह भी पढ़े: IPL खेलने वाला पहला आयरिश गेंदबाज, डेब्यू में मचा दिया था तहलका
डेक्कन चार्जर्स के लिए रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस
(Rohit Sharma Performence for Deccan Chargers)
- पहला सीजन (साल 2008)- 13 मैच में 404 रन और 1 विकेट।
- दूसरा सीजन (साल 2009)- 16 मैच में 362 रन और 11 विकेट।
- तीसरा सीजन (साल 2010)- 16 मैच में 404 रन और 2 विकेट।
आपको बता दे, जिस 2009 के सीजन में रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक ली थी। उसी सीजन में उनकी टीम डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ डेक्कन चार्जर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के बाद ट्रॉफी उठाने वाली दूसरी फ्रेंचाइजी बन गई।