Metaverse Virtual World: हमारे समाज में लड़कियों के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाएं अब आम हो चली है। आये दिन इस तरह की खबरें सामने आती है। लेकिन न सिर्फ इंसानों की यह दुनिया बल्कि अब वर्चुअल दुनिया में भी बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आने लगी है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला हुआ ब्रिटेन की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ, जिसके साथ ‘मेटावर्स’ में वर्चुअल गैंगरेप किया गया। यह चौंकाने वाला है लेकिन सच है।
मेटावर्स में क्या हुआ लड़की के साथ ?
(Girl Gangrape in Metaverse)
मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया में लड़की के वर्चुअल अवतार के साथ पुरुषों के कुछ वर्चुअल अवतारों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद लड़की बेहद परेशान हैं। भले ही यह सब उसके साथ असल में नहीं हुआ, लेकिन वह इस घटना से मनोवैज्ञानिक और मानसिक तौर पर टूट गई हैं। पूरे मामले में ब्रिटेन पुलिस ने हस्तक्षेप किया है। पुलिस के मुताबिक लड़की को शारीरिक तौर पर कुछ नहीं हुआ लेकिन इस घटना से मनोवैज्ञानिक आघात हुआ है।
क्या है मेटावर्स?
(What is Metaverse)
मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है। यह एक गेमिंग वर्ल्ड (Virtual Reality Game) है। इस दुनिया में लोगों के वर्चुअल अवतार तैयार किये जाते है। कोई भी यूजर मेटावर्स में साइन-इन करता है तो वह वर्चुअल दुनिया में प्रवेश कर जाता है। साइन-इन करने के बाद यूजर को उसका अवतार मिल जाता है। इस दुनिया में वीआर हेडसेट (VR Headset) के इस्तेमाल से लोग ऑनलाइन अवतार के जरिए एक-दूसरे से बात करते हैं।
यह भी पढ़े: घने कोहरे में सरपट दौड़ती है रेलगाड़ी, Fog Pass Device ऐसे करती है कमाल
खुद को मेटावर्स में कैसे रखें सेफ?
(Metaverse Safety tips)
वर्चुअल वर्ल्ड मेटावर्स (Virtual World Metaverse) में वीआर हेडसेट पहना लेना ही काफी नहीं हैं। गेम के अंदर होने वाली दरिंदगी (जो असली नहीं है लेकिन असली जैसी प्रतीत होती है) से बचने के लिए पहले ही यूजर्स की सेफ्टी के लिए पर्सनल बाउंड्री प्रोटेक्शन फीचर (Personal Boundary Protection Feature) लाया गया था। पर्सनल स्पेस में अनजान अवतार न आए इसलिए इस फीचर को गेम के दौरान On रखना ही आपकी समझदारी है। Virtual Games या फिर किसी Virtual Event का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ऐसे गेम या इवेंट का ही हिस्सा बने जिसमें इस तरह के सेफ्टी फीचर्स आपको मिले।