Author Blog: ‘एक नजरिया-F-Series’- आकाश अग्रवाल की कलम से… ✍
संसाधनों का अभाव और उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाने की वजह से ना जाने कितनी प्रतिभाएं जाया हो जाती हैं। ऐसी छिपी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करती हैं ‘एफ सीरीज’। एफ सीरीज दरअसल एक वेब प्लेटफॉर्म हैं जिसे युवा प्रतिभाओं के लिए खड़ा किया गया हैं। पिछले कुछ महीनों पहले ही एफ सीरीज को अस्तित्व में लाया गया हैं, जिसका मकसद हैं कोयले की खान रुपी अँधेरे में छिपी हीरा रुपी शख्सियतों को निखारना।
डिजिटल मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़ा अमेजन एनालिटिक्स
एफ सीरीज को ‘सुर म्यूजिक’ संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। यह एक कॉनसेप्ट हैं जिसे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ‘अपेक्षा सक्सेना’ और उनके साथियों द्वारा संजोया जा रहा हैं।
एफ सीरीज को ‘मोहित स्वामी’ द्वारा निर्देशित किया जा रहा हैं, वही ‘संकेत सिंह चौहान’ द्वारा प्रेजेंट किया गया हैं। इनके अलावा एफ सीरीज को प्रमोट करने का जिम्मा उठाया थियेटर आर्टिस्ट ‘आदित्य गिरी’ ने। इसे ‘अमेजन एनालिटिक्स’ के रूप में मजबूत डिजिटल मीडिया पार्टनर मिला हैं।
एफ सीरीज के पहले भाग के अंदर 11 एपिसोड हुए प्रसारित
मौजूदा समय में युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनी एफ सीरीज (F-Series) को कुछ ख़ास शब्दों में वर्णित किया गया हैं। जिसमें अंग्रेजी के शब्द एफ (F) से परिवार (F-family), दोस्त (F-friends), अपना रास्ता खोजें (F-find your way), प्रसिद्द (F-Famous) और बहुत बढ़िया (F-fantabulous) शामिल किये गए हैं। एफ सीरीज के पहले भाग के अंदर कुल 11 एपिसोड प्रसारित किये जाने हैं, जिनमें से 4 एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके हैं।
कला और कलाकार दोनों ही खुद में एक कश्मकश
हाल ही में एफ सीरीज के चौथे भाग की शूटिंग जयपुर में पूरी की गई हैं जिसमें थियेटर कलाकार ‘महमूद अली’ नजर आएंगे। सीरीज के इस भाग को ‘रंगमंच एक कश्मकश’ शीर्षक से नवाजा गया हैं। जैसा कि नाम से स्पष्ट हैं रंगमंच एक कश्मकश हैं जिसमें जितना डूबा जाए उतना कम प्रतीत होता हैं। ज्ञात हो, फिल्मों और धारावाहिकों के अधिकतर छोटे-बड़े कलाकार इन्हीं रंगमंच की देन हैं। कला और कलाकार दोनों ही खुद में एक कश्मकश हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार दिख रहा एफ सीरीज
एफ सीरीज का प्रत्येक भाग एक विशेष अतिथि से आपको मिलवाता हैं। एफ सीरीज के अंतर्गत बनने वाले इस एपिसोड्स को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार प्रसारित किया जा रहा हैं। एफ सीरीज के इन सभी एपिसोड्स को देखने के लिए और इन्हें बढ़ावा देने के लिए दर्शक सबक्राइब कर सकते हैं। दर्शक अपने और अपने मित्रो या चाहने वालों को एफ सीरीज के उद्देश्य से अवगत करा सकते हैं।