दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Series की चर्चा जोरों पर है। स्मार्टफोन यूजर्स को Samsung Galaxy S24 Series का बेसब्री से इंतजार है। इंतजार हो भी क्यों ना? इस सीरीज के स्मार्टफोन में बेहद खास फीचर्स आने वाले है। The Elec Exclusive Report के मुताबिक Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को कंपनी द्वारा 17 January 2023 को ग्लोबली पेश किया जा सकता है।
Galaxy S24 Series की लॉन्चिंग की ख़बरों के बीच कंपनी ने ‘Galaxy Z Fold 7’ और ‘Galaxy S25’ के लिए Trademark आवेदन किया है। हालांकि ये फोन करीब दो साल बाद सैमसंग द्वारा पेश किये जाएंगे। इसी दौरान सैमसंग ने ‘एआर ग्लास’ और ‘स्मार्ट रिंग’ के लिए भी ट्रेडमार्क आवेदन किया है।
Get ready for an all-new mobile #AI experience, coming early next year, brought to you by Samsung Galaxy.
Learn more: https://t.co/LbwCHr0KAW pic.twitter.com/Z3oh0qng3v
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) November 9, 2023
AI बेस्ड होगा Galaxy S24 फोन
सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S24 Series के सभी फोन AI Based होंगे। इस बात को कंपनी ने भी कन्फर्म कर दिया है। AI Capabilities के साथ Samsung Galaxy S24 Series यूजर्स के लिए बेहद खास अनुभव देने वाली होगी। सैमसंग ने AI Phone और AI Smartphone जैसे शीर्षक के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किये है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि सैमसंग का ध्यान अब AI पर केंद्रित है।
Samsung ने Augmented Reality Glasses के साथ-साथ टेलीविजन, स्मार्टफोन स्क्रीन और मैजिक पिक्सेल, फ्लेक्स मैजिक और फ्लेक्स मैजिक पिक्सेल जैसे नाम और लोगो वाले अन्य उत्पादों के लिए भी ट्रेडमार्क आवेदन किया है, जिससे अंदाज लगा सकते है कि AI गैलेक्सी S24 श्रृंखला अहम होगी।
यह भी पढ़े: Vodafone ने लॉन्च किये कॉलर ट्यून और सर्विस वैधता वाले तीन नए प्रीपेड प्लान, जानें कीमत