Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले की तहसील निवाई के गांव चैनपुरा में आज बुधवार (14 फरवरी 2024) को श्री 1008 मुरली मनोहर महाराज जी के मंदिर (Shri 1008 Murli Manohar Maharaj Ji Mandir) का जीर्णोद्धार हुआ। इस मौके पर गांव की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई। इस भव्य कलश यात्रा में करीब 204 महिलायें शामिल थी। मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्यक्रम में गांव के आमजन के अलावा कई विशिष्ट लोगों ने भी शिरकत की। ग्रामीण मंदिर के नए स्वरुप को देखकर प्रसन्न दिखाई दिए।
7 दिन होगी भागवत कथा
मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह (Shrimad Bhagwat Katha Week) और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया हैं। इस कार्यक्रम में वृंदावन के श्री हीरानंद जी महाराज (Shri Hiranand Ji Maharaj) और कथावाचक श्री महंत रामसुमिरन दास जी महाराज (Shri Mahant Ramsumiran Das Ji Maharaj) की उपस्तिथि रहेगी।
14 से 21 फरवरी तक कथा
कथा का आयोजन बुधवार, 14 फरवरी से लेकर बुधवार, 21 फरवरी तक रहेगा। कथा चैनपुरा गांव के श्री मुरली मनोहर जी महाराज (Shri Murli Manohar Ji Maharaj) के मंदिर परिसर में ही आयोजित की जायेगी। श्री श्री 10084 आचार्य द्वारा सप्ताह जी का गुण ज्ञान किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक रहेगा।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: Tiranga Girl Tanzim Merani: तिरंगा गर्ल की CAA, UCC और हिजाब के खिलाफ भूख हड़ताल