IPL Jokes in Hindi: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हैं। दुनियाभर में क्रिकेट की इस प्रोफेशनल लीग के लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं। तमाम क्रिकेट फैंस इस लीग को पसंद करते है। यह वैश्विक स्तर पर सबसे अमीर क्रिकेट लीग हैं। आईपीएल की हर एक फ्रेंचाइजी अपने-आप में एक बड़ा ब्रांड बन चुकी हैं, ऐसे में फैंस क्रिकेट से जुड़े फनी जोक्स बी पढ़ना पसंद करते है। इसी कड़ी में हम लाये हैं आईपीएल के हिंदी जोक्स-
पीके: भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Chatch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब है।
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर …
***********************
यह भी पढ़े:
IPL में CSK के बॉलर से पूछो-
दुःख क्या होता है? विकेट बॉलर लेता है
.. और कमेंट्री करने वाले बोलते हैं –
धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं।
***********************
यमराज: बोल बालक तेरी आखिरी इच्छा क्या है?
बालक: RCB को जीतते हुए देखना चाहता हूँ.
यमराज: चतुर बालक अमर होना चाहता है…!
***********************
यह भी पढ़े: How to Watch IPL Live Free – आईपीएल 2024 मैच फ्री में देखने का तरीका
वैसे तो मैं आरक्षण के पक्ष में बिलकुल नहीं हूँ।
.
.
.
.
.
लेकिन IPL में RCB को मिलना चाहिए।
***********************
लड़की : Score कितना हुआ है?
लड़का : I Love You 2
लड़की : क्या बकवास कर रहे हो.
लड़का : पगली 143 पर 2…
***********************
IPL में रजनीकांत को खिलाया गया
उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया
“जीतने के लिये 1 बॉल में 18 रन चाहिये…”
…
रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 3 पीस कर दिये,
सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…
मैच जीत गए।