RSCIT iLearn Assessment-13 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
1. स्मार्ट आर्ट ग्राफिक किस के उपयोग हेतु यूज किया जाता है ?
A न्यू स्लाईड बनाने हेतु
B स्लाईड को डिलीट करने हेतु
C स्लाईड को सेव करने हेतु D जानकारियों, डाटा, सूचना को चित्रों, ग्राफ, एनिमेशन, आकर्तियों के द्वारा दर्शाने हेतु ✔
2. Presentation का बैकग्राउंड बदलने का अर्थ है –
A पावरपोईंट प्रेज़न्टैशन में एक पिक्चर/चित्र का बैकग्राउंड लगा सकते है
B बैकग्राउंड स्टाइल, बैकग्राउंड कलर, बैकग्राउंड फिल इफेक्ट बदलना
C स्लाईड के पीछे पिक्चर या क्लिपआर्ट इन्सर्ट कर सकते है D दिए गए सभी ✔
3. पावर पॉइंट मे पहले से ही इन्सर्ट इमेज को एडिट करने पर क्या घटित होता है ?
A जब आप प्रेज़न्टैशन को सेव करते है स्त्रोत फाइल चेंज हो जाती है B स्त्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हुई थी, चेंज नहीं होती ✔
C स्त्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हुई थी, चेंज होती है
D उपरोक्त मे से कोई नहीं
4. दिए गए चित्र में क्या दर्शाता है ?
A स्लाईड शो ✔
B पिक्चर शो
C चार्ट शो
D टेक्स्ट शो
5. एनिमेशन टैब में चार कंट्रोल ग्रुप कौनसे है ?
A कलर, फॉन्ट स्टाइल, डिजाइन B प्रीव्यू, एनिमेशन, एडवांस एनिमेशन, टाइमिंग ✔
C प्रीव्यू, एनिमेशन, एडवांस एनिमेशन, टाइमिंग और कलर फॉन्ट स्टाइल डिजाइन दोनों
D इनमे से कोई विकल्प नहीं है
6. किस टैब से आप पिक्चर टेक्स्ट बॉक्स, चार्ट इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हैं ?
A व्यू
B फाइल C इन्सर्ट ✔
D एडिट
7. पॉवरपॉइंट फाइल को सेव करने के लिए फाइल नाम के साथ फाइल टाइप होता है………….
A .Doc
B .xxls C .pptx ✔
D दिए गए मे से कोई नहीं
8. एक प्रेजेंटेशन में स्लाईड शो start करने के लिए –
A F5 Key को दबाना
B स्लाईड शो मेनू से व्यू शो ऑप्शन को चुनना
C स्लाईड शो में मेनू Rehearse Timing को चुनना D F5 Key को दबाना और स्लाईड शो मेनू से व्यू शो ऑप्शन को चुनना दोनों से ✔
9. मोशन पाथ क्या है ?
A एनीमेशन एंट्रेंस इफेक्ट का एक प्रकार
B स्लाईड को बढ़ाने का एक तरीका C एक स्लाईड पर आइटम्स को मूव करने की एक विधि ✔
D दिए गए सभी
10. एक स्लाईड शो में स्लाईडस चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए अप्लाइ इफेक्ट है –
A स्लाइड ट्रांजिशन ✔
B स्लाइड एनिमेशन
C कस्टम ट्रांजिशन
D कस्टम एनिमेशन
11. प्रेजेंटेशन में विधमान सभी स्लाईड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे ?
A स्लाईड लेआउट विकल्प B प्रेजेंटेशन डिजाइन टेम्पलेट ✔
C स्लाईड ऑप्शन ऐड करना
D आउट्लाइन व्यू
12. दिखाए गए टैब में कौनसा टैब इस्तेमाल हो रहा है ?
A होम टैब (Home tab)
B रिव्यु टैब (Review tab) C इन्सर्ट मेनू/टैब (Insert menu/tab) ✔
D इनमें से कोई नहीं
13. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन/फाइल बंद करने के लिए क्या तरीका है ?
A शॉर्टकट Keys (Ctrl + w) का उपयोग करके
B File टैब पर क्लिक करे और close पर क्लिक करें
C पॉवरपॉइंट के शीर्ष पर दाहिने सबसे ऊपर छोर में उपलब्ध क्लोज़ ऑप्शन (x) पर क्लिक कर सकते है D दिए गए सभी ✔
14. यदि आपने गलती से कोई स्लाइड डिलीट कर दी है तो उसे बहल करने के लिए क्या करना चाहिए ?
A Ctrl + Z प्रेस कीजिए
B UNDO बटन दबाइए C Ctrl + Z प्रेस कीजिए और UNDO बटन दबाइए दोनों ✔
D इनमें से कोई नहीं
'कलमकुंज' एक लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने के लिए हम एक समूह के तौर पर काम कर रहें हैं। इसलिए हम बन चुके है Kalamkunj Pvt. Ltd. "अभी हम शुरूआती दौर में है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनवरत संघर्ष कर रहे हैं।