RSCIT iLearn Assessment-12 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
1. कौनसा चार्ट समय के बढ़ते जो मान के साथ रुझान को आदर्श रुप से दिखता है जो नियमित समय अंतराल हॉरिजॉन्टल या X पर प्लोट किये जाते है ?
A कॉलम चार्ट
B पाई चार्ट C लाइन चार्ट ✔
D रो चार्ट
2. स्क्रीन पर इमेज देखें। अक्षर की गिनती के लिए आप सी स्तम्भ (C COLUMN) में कौन सा सबसे उपयुक्त फॉर्मूला लगा सकते है।
A =LEN(B1:B2)
B =LEN(B2,1) C =LEN(B2) ✔
D =LEN(B2,0)
3. स्क्रीन पर इमेज देखें। आप सेल बी2 (B2) में टैक्स कैल्कुलेट करना चाहते हैं। 7 प्रतिशत टैक्स कैल्कुलेट करने के लिए आप सेल बी2 (B2) में कौन सा फॉर्मूला लगा सकते हैं ?
A =A2*0.07
B = A2*7%
C =A2*7/100 D उपरोक्त सभी ✔
4. Excel में Sort ऑप्शन किस मेनू में होता है ?
A Data ✔
B Edit
C Tool
D Format
5. स्क्रीन पर इमेज देखें। आप औसत आयु की गणना करना चाहते है। उपरोक्त सेनेरिओ को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्नलिखित में से कौन सा फार्मूला प्रयोग करेंगे ?
A =AVERAGE(C2+C7)
B =AVERAGE(C2|C7)
C =AVERAGE(C2$,C7$) D =AVERAGE(C2:C7) ✔
6. स्क्रीन पर इमेज देखें। आप सिर्फ ज़ीरो से बड़ी संख्याए ही जोड़ना चाहते है। उपरोक्त सेनेरिओ को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे ?
A =SUM(A2:A8,”>0″) B =SUMIF(A2:A8,”>0″) ✔
C =SUM(A2:A8)
D =SUMIF(A2:A8,”<0”)
7. स्क्रीन पर इमेज देखें। अपेक्षित परिणाम के लिए आप सेल सी2 (c2) में कौन सा सबसे उपयुक्त फॉर्मूला लगा सकते है ?
A =RIGHT(B2) B =RIGHT(B2,5) ✔
C =RIGHT(5)
D =RIGHT(B2,1,5)
8. Excel 2003 का एक्सटेंशन, Excel 2007 और Excel 2010 फाइल है –
A xls, xls और xlsx
B xlsx, xls और xlsx C xls, xlsx और xlsx ✔
D docx, doc और docx
9. स्क्रीन पर इमेज देखें। अपेक्षित परिणाम के लिए आप सेल सी2 (c2) में कौन सा सबसे उपयुक्त फॉर्मूला लगा सकते है ?
A =LEFT(5)
B =LEFT(B2,0,5)
C =LEFT(B2,1,5) D =LEFT(B2,5) ✔
10. एक्सेल वर्कबुक निम्न में से किन के संयोजन से बनती है ?
A वर्कबुक
B चार्ट
C वर्कशीट D वर्कशीट और चार्ट ✔
11. एक वर्कशीट में रो तथा कॉलम टाइटल को होल्ड करने हेतु, ताकि जब वर्कशीट को स्क्रॉल किया जाए तो वे स्क्रॉल न हो, निम्न में से क्या उपयोग में लिया जाता है ?
A स्प्लीट कमांड B फ्रिज पैन्स कमांड ✔ C होल्ड टाइटल कमांड D अन-फ्रीज़ पेन्स कमांड
12. स्क्रीन पर इमेज देखें। अपेक्षित परिणाम के लिए आप सी स्तंभ (C Column) में कौन सा सबसे उपयुक्त फॉर्मूला लगा सकते हैं ?
A =PROPER(B2) ✔
B =PROP(B2)
C =PROP(B)
D =PROPER(B)
13. स्क्रीन पर इमेज देखें। अगर आप फॉर्मूला =$B3 सेल F15 में कॉपी करते हैं तो क्या होता है ? रिजल्ट होगा:
A 99 B 100 ✔
C 101
D 200
14. स्क्रीन पर इमेज देखें ____________ ऑप्शन का प्रयोग करके आप इस रेफरेंस इमेज में दिखाया गया डायग्राम बना सकते है।
A माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में उपलब्ध स्पार्कलाइंस ऑप्शन B माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में उपलब्ध स्लाइसर ऑप्शन ✔
15. स्क्रीन पर इमेज देखें। सेल सी2 (C2) के मान को दो दशमलव बिन्दु तक परिवर्तित करना चाहते है। इस परिणाम के लिए आप सेल डी2 (D2) में कौन सा सबसे उपयुक्त फार्मूला लगा सकते है ?
A =ROUND(C2) B =ROUND(C2,2) ✔
C =ROUND(C2;2)
D =ROUND(C2,1,2)
16. निम्न एक्सेल टूल्स में से कौनसा टूल एक अंतिम परिणाम (ऑब्जेक्टिव) से किसी अज्ञात वैल्यू की गणना करने के लिए काम करता है ?
A पिवट टेबल B गोल सीक ✔
C कस्टम फ़िल्टर फंक्शन
D बुलियन ऑपरेटर
17. स्क्रीन पर इमेज देखें। अगर आप सेल एफ15 (F15) में फार्मूला =SUM(E3:E14) कॉपी करते है तो क्या होता है ?
A सेल रिजल्ट होगा =SUM(E3:E14) B सेल रिजल्ट होगा =SUM(F3:F14) ✔
C सेल रिजल्ट होगा =SUM(E3:F14)
D एम एस एक्सेल में आप सेल फॉर्मूला दूसरे सेल में कॉपी नहीं कर सकते हैं
18. स्क्रीन पर इमेज देखें। आप कम से कम उम्र की गणना करना चाहते है। उपरोक्त सेनेरिओ को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे ?
A =MIN(C2:C7) ✔
B =MIN(C2+C7)
C =MINIMUM(C2:C7)
D =MINIMUM(C2$:C7$)
19. स्क्रीन पर इमेज देखें। आप अधिकतम आयु की गणना करना चाहते हैं। उपरोक्त सिनेरियो को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे ?
A =MAXIMUM(C2$,C7$)
B =MAX(C2$:C7$)
C =MAXIMUM(C2$:C7$) D =MAX(C2:C7) ✔
20. स्क्रीन पर इमेज देखें। आप पंक्ति संख्या (Row Number) खोजना चाहते हैं। उपरोक्त सिनेरियो को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे ?
A =CELL(“row”;C2) B =CELL(“row”,C2) ✔
C =INFO(“row”,C2)
D =INFO(“row”;C2)
21. स्क्रीन पर इमेज देखें। हिंदी और अंग्रेजी में 30 या 30 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को खोजना चाहते हैं। उपरोक्त सिनेरियो को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए आप निम्नलिखित में से कौन सा फॉर्मूला प्रयोग करेंगे ?
A =OR(C2> =30;D2>=30)
B =OR(C2> =30,D2>=30)
C =AND(C2> =30;D2>=30) D =AND(C2> =30,D2>=30) ✔
'कलमकुंज' एक लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने के लिए हम एक समूह के तौर पर काम कर रहें हैं। इसलिए हम बन चुके है Kalamkunj Pvt. Ltd. "अभी हम शुरूआती दौर में है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनवरत संघर्ष कर रहे हैं।