RSCIT iLearn Assessment-14 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
यह भी पढ़े: स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम ‘बॉस’ के बारे में। BOSS-Bhartiya Operating System Solutions
साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता
(Cyber Security & Awareness)
1. निम्न में से किस प्रकार की वेबसाईट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज नहीं करनी चाहिए ?
A जिन वेबसाईट के ऐड्रेस की शुरुआत में http:// नहीं होता है
B जिन वेबसाईट में पैडलॉक नहीं होता है
C जिन वेबसाईट में पैडलॉक नहीं होता है व जिन वेबसाईट के ऐड्रेस की शुरुआत में http:// नहीं होता है दोनों ✔
D उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्न में से कौनसा मेलवेयर का उदाहरण है ?
A टोजनहॉर्स
B स्पाईवेयर
C वायरस
D उपरोक्त सभी ✔
3. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको, चाही गई वेबसाईट की जगह अन्य वेबसाईट पर ले जाया जाता है ?
A सेशन हाईजेक
B डी.एन.एस. पॉइज़निंग ✔
C फिशिंग
D उपरोक्त सभी
4. निम्न में से कौनसा साइबर अटैक है ?
A फिशिंग
B पासवर्ड अटैक
C डिनायल ऑफ सर्विसेज़
D उपरोक्त सभी ✔
5. निम्न में से कौन सा साइबर अटैक का प्रकार है ?
A फिशिंग ✔
B सर्चिंग
C ब्राउज़िंग
D उपरोक्त सभी
6. निम्न में से कौनसा मेलवेयर का कार्य नहीं है ?
A कंप्युटर से डाटा की चोरी को करना
B कंप्युटर से डाटा को रिकवर करना ✔
C कंप्युटर से डाटा को नष्ट करना
D उपरोक्त में से कोई नहीं
7. निम्न में से कौनसा मेलवेयर का उदाहरण नहीं है ?
A टोजनहॉर्स
B स्पाईवेयर
C एंटी वायरस ✔
D वायरस
8. निम्न में से कौनसा सॉफ्टवेयर आपके कंप्युटर की जासूसी करता है एवं आपसे सबंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?
A ट्रोजनहॉर्स
B स्पाइवेयर ✔
C वायरस
D उपरोक्त सभी
9. किस प्रकार के साइबर अटैक में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है, जैसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, पिन आदि ?
A मेल वायर इजिंग
B पासवर्ड अटैक
C फिशिंग ✔
D डिनायल ऑफ सर्विसेज़
10. किस प्रकार के साइबर अटैक में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है, जैसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, पिन आदि ?
A डिनायल ऑफ सर्विसेज़
B पासवर्ड अटैक
C मेल वायर इजिंग
D इनमें से कोई नहीं ✔