Rose Day Jokes Hindi: हर साल ‘वैलेंटाइन डे’ 14 फरवरी को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इससे पहले 7 फरवरी से ही ‘वैलेंटाइन वीक’ शुरू हो जाता हैं। पूरा सप्ताह प्यार का कहलाता हैं। वैलेंटाइन वीक की शरुआत ही रोज डे से होती हैं। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार के साथ-साथ यदि मानसिक और शारीरिक थकान को हंसकर दूर कर लिया जाए, तो पढ़ेंगे कुछ रोज डे स्पेशल फनी हिंदी जोक्स –
भाई !!
जिनकी गर्लफ्रेन्ड है
उनको मेरी तरफ से “हेप्पी रोज डे”
पर जिनकी गर्लफ्रेन्ड नहीं है…
उनको मेरी तरफ से
“हेप्पी रोज जैसा डे”
******************************************************
शादी से पहले Rose Day
और शादी के बाद गोभी का फूल सब्जी डे राशन डे
इसी को लाने में जिंदगी खत्म हो जाती है।
(पत्नी पीड़ित पति संगठन)
******************************************************
मैं भी Rose Day मनाऊंगा
जिन लडकियों ने मुझे मना किया है,
उनके मां बाप को फोन करके उनकी Location बताऊंगा।
******************************************************
जो खुद गुलाब है, उसे क्या गुलाब दूं
ऐसा बोलकर Rose Day पर पति ने 50 रुपये बचा लिए।
******************************************************
शादी के 5 साल बाद…
रोज डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया
पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो Red Rose देते हैं ना?
पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है।
******************************************************
यह भी पढ़े: Valentines Day Jokes Hindi: मिंकू-चिंकू के वैलेंटाइन डे जोक्स को पढ़ नहीं रुकेगी हंसी
चंदू जी ने गलती से रोज डे’ पर
.. अपनी पड़ोसन को बीजेपी का चुनाव चिन्ह दे दिया
पड़ोसन ने गुस्से में चंदू जी के गाल पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह दे दिया
अब चंदू जी की पत्नी AAP का चुनाव चिन्ह लेकर चंदू जी को ढूंढ रही हैं.
…और चंदू जी सपा का चुनाव चिन्ह लेकर फरार हो गए हैं!
******************************************************
रोज डे पर पत्नी का घूंघट उठाकर चिंटू रोमांटिक अंदाज में बोला..
चिंटू- हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
चिंटू की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का…
चिंटू बेहोश!