Valentines Day Jokes Hindi: हर साल ‘वैलेंटाइन डे’ 14 फरवरी को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इससे पहले 7 फरवरी से ही ‘वैलेंटाइन वीक’ शुरू हो जाता हैं। पूरा सप्ताह प्यार का कहलाता हैं। प्रेम संबंधो को नई ऊर्जा देने वाला और आशिकों को अपने प्रेमी के लिए प्यार जताने वाला यह हफ्ता बेहद खास होता हैं। ऐसे में प्यार के साथ-साथ यदि थोड़ी मानसिक और शारीरिक थकान को हंसकर दूर कर लिया जाए, तो बेहतर विकल्प हो सकता है। चलिए यहां पढ़ेंगे कुछ वैलेंटाइन डे स्पेशल फनी हिंदी जोक्स –
मिंकू वैलेंटाइन डे के दिन शराब पीते पीते रोने लगा।
चिंकू- क्या हुआ… रो क्यों रहे हो?
मिंकू- यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा।
******************************************************
मिंकू – तेरी बीवी कुछ कहती नहीं,
जब शाम को दारू पीकर घर जाता है?
चिंकू – कहती नहीं, बोलती है…
मिंकू – क्या…?
चिंकू – बोलती है, कीड़े पड़ेंगें
तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा…!
******************************************************
दुबली पतली लड़की ने वैलेंटाइन से पहले मिंकू को I Love You कहा
मिंकू ने प्रपोजल का जवाब कुछ ऐसे दिया-
चेहरा भी तेरा खास कोई न, हड्डियों पर तेरे मांस कोई न ..
मैं प्यार तुझसे खाक करूंगा,
.. तेरी तो 14 फरवरी तक जीने के भी आस कोई न।
******************************************************
Valentines Day पर मिंगल होने के मकसद से मिंकू ने चिंकू वकील की लड़की को छेड़ दिया
चिंकू वकील- कितना कमा लेते हो ?
मिंकू- जी 17000 रूपये महीना
चिंकू वकील- बस, अबे 15000 रूपये महीना तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी दे देता हूं।
मिंकू- अंकल उसे जोड़ कर ही तो बता रहा हूं !
******************************************************
प्रेमिका – मेरे होंठ गुलाब की पंखुड़ी जैसे हैं ना।
मिंकू – हकलाया… हां हां !!
प्रेमिका- मेरी आंखें कमल के फूल जैसी हैं ना?
मिंकू : हां।
प्रेमिका – मेरी आवाज कोयल जैसी है ना?
मिंकू – हां।
प्रेमिका – मेरी चाल मोरनी जैसी है ना?
मिंकू – हां।
प्रेमिका – ओह!! तुम कितनी अच्छी बातें करते हो।
******************************************************
मिंकू: यार मेरा दुख सुन
चिंकू: क्या हुआ?
मिंकू: प्रपोज डे पर ही मेरा ब्रेक अप हो गया
चिंकू: कैसे
मिंकू: यार मैंने रिया की जगह प्रिया का नाम ले लिया।
******************************************************
यह भी पढ़े: 50+ मजेदार पति-पत्नी हिंदी जोक्स, पेट पकड़ हंसने पर कर देंगे मजबूर
मिंकू दुकान पर जाकर बोला-
कोई ऐसा Valentines Day का कार्ड है जिस पर लिखा हो, “तुम ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हो?”
चिंकू दुकानदार:- हां है।
मिंकू: ठीक है, 12 दे दो।
******************************************************
डेट शीट आ गई है, तैयारी शुरू कर दो
7 फरवरी – रोज डे
8 फरवरी – प्रपोज डे
9 फरवरी – चॉकलेट डे
10 फरवरी – टेडी डे
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
12 फरवरी – हग डे
13 फरवरी – किस्स डे
14 फरवरी – वैलेंटाइन्स डे
15 फरवरी – पॉकेट खाली डे
******************************************************
मिंकू- Rose Day, Propose Day, Chocolate Day,
Teddy Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day,
Valentines Day .. ये सब तो शादी के पहले के चोंचले हैं।
चिंकू – तो फिर शादी के बाद का क्या है?
मिंकू –शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, कंबल दे, सोने दे
मुझे जीने दे!!
******************************************************
शादी के 7 साल बाद –
Valentines Day के दिन मिंकू पत्नी के लिये सफेद गुलाब लाया
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?
मिंकू: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!!
******************************************************