Propose Day Jokes Hindi: हर साल ‘वैलेंटाइन डे’ 14 फरवरी को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इससे पहले 7 फरवरी से ही ‘वैलेंटाइन वीक’ शुरू हो जाता हैं। पूरा सप्ताह प्यार का कहलाता हैं। वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता हैं। यह 8 फरवरी को मनाया जाता हैं। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार के साथ-साथ मानसिक थकान को दूर करने के लिए पढ़ते हैं प्रपोज डे स्पेशल फनी हिंदी जोक्स –
पप्पू : I Love You
लड़की:-मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना ?
पप्पू :- ओह…हो
प्रपोज किया नहीं कि गिफ्ट मांगने शुरू और गिफ्ट भी क्या मांग रही है चप्पल..
भिखारिन कहीं की चल भाग यहां से।
पप्पू की ये बात सुनकर लड़की ने उसी चप्पल से उसकी कुटाई कर दी।
******************************************************
चिंकू : यार मेरा दुख सुन
मिंकू : क्या?
चिंकू : Propose Day पर ही मेरा ब्रेकअप हो गया
मिंकू : कैसे?
चिंकू : मैंने रिया की जगह प्रिया का नाम ले लिया।
******************************************************
चिंकू पड़ोसी की बीवी से,
सुनो न आज Propose Day हैं मैं तुम्हें आज प्रपोज करूंगा
पड़ोसी की बीवी : ठीक हैं और कल चॉकलेट डे भी हैं तुम मुझे चॉकलेट भी देना
पप्पू मान गया।
.. और बोला अच्छा फिर मुझे किस डे पर Kiss देना।
******************************************************
यह भी पढ़े: Rose Day Jokes Hindi: रोज डे पर पढ़े रोमांटिक हिंदी जोक्स, हंसी रोकना मुश्किल
दिल देंगे किसी एक को,
और वो भी किसी नेक को…
पर जब तक Girlfriend नहीं पट जाती….
Propose करेंगे हर एक को।