Chocolate Day Jokes Hindi: हर साल ‘वैलेंटाइन डे’ 14 फरवरी को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इससे पहले 7 फरवरी से ही ‘वैलेंटाइन वीक’ शुरू हो जाता हैं। पूरा सप्ताह प्यार का कहलाता हैं। वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता हैं। यह 9 फरवरी को मनाया जाता हैं। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करते हैं। प्यार के साथ-साथ मानसिक थकान को दूर करने के लिए पढ़ते हैं चॉकलेट डे स्पेशल फनी हिंदी जोक्स –
एक छोटी लड़की दुकानदार से –
अंकल जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे कराएंगे?
दुकानदार : हां, बेटा क्यूं नहीं?
लड़की : तो फिर अपनी होने वाली बहू को एक चॉकलेट खिला दो।
******************************************************
चिंकू बहुत सारी चॉकलेट खा रहा था –
पास में खड़ा आदमी बोला : इतनी चॉकलेट खाना अच्छी बात नहीं.
चिंकू : तुम्हें पता है मेरे दादा जी 95 साल तक जिए,
आदमी : तो क्या वो रोज चॉकलेट खाते थे?
चिंकू : नहीं! वो बस अपने काम से काम रखते थे!
******************************************************
यह भी पढ़े: Propose Day Jokes Hindi: प्रपोज डे हो जाएगा बेहद खास, जब पढ़ेंगे ये फनी चुटकुले
लड़की चॉकलेट खा रही थी
लड़का : आज Chocolate Day हैै, मुझे चॉकलेट देकर विश करों, मैं ये दिन हंमेशा याद रखूंगा
लड़की : उसमें क्या… यह सोच कर याद करना कि, कमीनी ने चॉकलेट नहीं दी थी।