Asian Games: इस बार एशियन गेम्स की मेजबानी चीन कर रहा हैं। साल 2023 के सितंबर-अक्टूबर महीने में चलने वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के खेल को भी लंबे समय बाद शामिल किया गया है। एशियन गेम्स के इतिहास में तीसरी बार शामिल हो रहे क्रिकेट ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी हैं। शुक्रवार, 7 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की महिला और पुरुष, अपनी दोनों टीमें एशियन गेम्स 2023 में भेजने के लिए फाइनल स्वीकृति दे दी है।
एशियन गेम्स में तीसरी बार होगा क्रिकेट
चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में क्रिकेट को मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में शामिल किया गया है। एशियाई खेलों के इतिहास में इससे पहले क्रिकेट सिर्फ दो बार ही साल 2010 और साल 2014 में खेला गया है। इसके बाद अब तीसरी बार साल 2023 में क्रिकेट को एशियन गेम्स में जगह दी गई हैं।
इस साल 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक चीन में एशियाई खेलों का आयोजन होगा। माना जा रहा है कि बीसीसीआई अपनी सर्वश्रेष्ठ महिला टीम एशियाई खेलों में भेजेगा। लेकिन अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्वकप की वजह से एशियाई खेलों में पुरुषों की बी टीम भेजने पर विचार किया जा सकता है। दरअसल, 5 अक्टूबर से पुरुष टीम का विश्वकप शुरु होगा और एशियाई खेलों का समापन ही 8 अक्टूबर को हैं। ऐसे में सीनियर पुरुष टीम भेजना असंभव होगा।
क्रिकेट में भारत की दोनों टीमें मेडल की दावेदार
बीसीसीआई ने एक पत्र के माध्यम से कहा हैं कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की वजह से एशियाई खेलों में पुरुषों की ए+ टीम को उतारना मुश्किल होगा। लेकिन वह पुरुषों की बी टीम भेजने पर विचार करेगा। इसके बाबजूद पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में भारत स्वर्ण जीतने का प्रबल दावेदार रहेगा।
बीसीसीआई ने कहा,
“प्रभावी योजना, बातचीत और समन्वय के माध्यम से बीसीसीआई का लक्ष्य चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करना है। साथ ही भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में एक टीम को मैदान में उतारकर राष्ट्रीय हित में योगदान देना है।”
शिखर धवन को मिलेगा एशियन गेम्स में नेतृत्व
बीसीसीआई एशियन गेम्स में पुरुषों की दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा। जिसका नेतृत्व अनुभवी शिखर धवन को दिया जा सकता है। गौरतलब है कि अभी तक दो बार एशियन गेम्स में हुए क्रिकेट स्पर्धाओं में बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता है। वही महिलाओं की क्रिकेट स्पर्धा में दोनों ही बार पाकिस्तान की टीम ने मेडल हासिल किये। लेकिन पहली बार भारत की टीम यहां चुनौती पेश करेगी।
भारत समेत इन चार देशों को होगी टीम चुनने में दिक्क्त
एशियाई खेलों के लिए भारत की पुरुष टीम में उन खिलाड़ियों को नहीं चुना जाएगा, जो वर्ल्डकप के संभावितों में शामिल हैं। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम तय हैं। ऐसे में विश्वकप संभावितों में शिखर धवन शामिल नहीं है तो उनके साथ युवा खिलाड़ियों रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार को एशियन गेम्स की टीम में चुना जा सकता हैं। बीसीसीआई को एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम चुनने में मशक्कत करनी होगी। दूसरी तरफ इन गेम्स में भाग ले रही अन्य चार देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड को भी पुरुष टीम चुनने में दिक्क्त होगी। चारों देश विश्वकप खेलने भारत आने वाले हैं।
यह भी पढ़े:
ICC Cricket World Cup 2023: भारत की 16 सदस्यीय वर्ल्डकप संभावित टीम, 11 की जगह लगभग तय