ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का आगाज होने वाला है। क्वालीफायर टूर्नामेंट से श्रीलंका और नीदरलैंड ने भी भारत का टिकट कटा लिया है। ऐसे में अब टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमों का नाम सामने आ चुका हैं। मेजबान भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। 5 अक्टूबर से शुरु होने वाला यह टूर्नामेंट 19 नवंबर तक चलेगा। इसे शुरु होने में अभी लगभग तीन महीने का समय बाकी है। किसी भी देश ने अभी वर्ल्डकप के लिए टीम का एलान नहीं किया है। जीत का प्रबल दावेदार माने जा रहे मेजबान भारत की वर्ल्डकप टीम चयन करने के लिए चयनकर्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं और आईपीएल के जरिये दमदार उपस्तिथि दर्ज कराने वाले युवा भी कतार में हैं। एक नजर भारत की वर्ल्डकप संभावित टीम पर-
ओपनिंग के लिए रोहित का साथ
विश्वकप स्क्वाड में ओपनिंग के लिए सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का तय हैं। उनका साथ देने के लिए दूसरे नंबर पर शुभमन गिल पक्के दावेदार माने जा रहे हैं। गिल कम समय में अच्छी पारियां खेलकर प्रभावित कर चुके है। गिल को दूसरे नंबर के लिए युवा यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन से टक्कर मिलेगी। यशस्वी के वर्ल्डकप में जाने के चांस थोड़े कम लग रहे है क्योंकि वह अभी डेब्यू भी नहीं किये है। लेकिन ईशान किशन का नाम स्क्वाड में तय है।
तीसरे स्थान पर विराट का नाम तय
भारत की वनडे टीम में अनुभवी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम तय है। विराट अच्छी फॉर्म में चल रहे है। वह सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन और सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में दिग्गज विराट कोहली के बिना भारत की विश्वकप टीम की कल्पना नहीं की जा सकती है। 34 साल के हो चुके विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर खेलकर वनडे क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेली हैं और उपलब्धियां हासिल की है।
चौथा नंबर तय लेकिन पांचवे पर जंग
वर्ल्ड कप टीम में चौथा नंबर स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का लगभग तय माना जा रहा हैं। मौजूदा परिस्तिथियों में उनसे बेहतर बल्लेबाज इस नंबर के लिए कोई नहीं दिखाई देता हैं। सूर्यकुमार यादव भले ही वनडे में अभी तक अधिक प्रभावित न कर सके है लेकिन भारतीय सरजमीं पर उनसे जबरदस्त खेल की उम्मीद की जा रही है। चयनकर्ता, फैंस और अन्य सभी क्रिकेट समीक्षक भी चौथे क्रम पर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दे रहे है।
वही, बात पांचवे नंबर के खिलाड़ी की करें तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के नाम पर जंग जारी रहेगी। दोनों ही खिलाड़ी अभी चोट से गुजर रहे है। लेकिन चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि विश्वकप से पहले दोनों ठीक हो जाएंगे। अय्यर और राहुल में पहली तरजीह राहुल को दी जा सकती हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम में विकेटकीपर की भी भूमिका निभाने में सक्षम है। वही अय्यर संभवतया इस क्रम के लिए चयनकर्ताओं की दूसरी पसंद हो सकते हैं।
छठा स्थान मुख्य विकेटकीपर का
भारत की वर्ल्डकप संभावित खिलाड़ियों में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत के नामों पर दांव खेला जाएगा। विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज, एशिया कप और आयरलैंड दौरे पर इन खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन से छाप छोड़नी होगी। पंत चोट से उबर रहे हैं, यदि वे आते है उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। लेकिन संजू सैमसन और ईशान किशन में से किसी एक का मुख्य विकेटकीपर के तौर पर नाम पक्का माना जा रहा है।
7वां और 8वां क्रम ऑलराउंडर का पक्का
भारत के टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या को वनडे विश्वकप में मुख्य ऑलराउंडर के तौर पर उतरना होगा। वह टीम में उपकप्तान की भूमिका में होंगे। हार्दिक के होने से टीम को निचले क्रम में जरुरत के हिसाब से रन बनाने में मदद मिलेगी और साथ ही तेज गेंदबाजी को भी धार प्राप्त होगी। वही आठवें क्रम के लिए अक्षर पटेल टीम स्क्वाड में शामिल किये जा सकते है। अक्षर के होने से बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को लेग स्पिन गेंदबाजी में सहायता प्राप्त होगी।
स्पिन गेंदबाजी के लिए चहल और कुलदीप
स्पिन विभाग में भारत के पास युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और राहुल चाहर हैं। यहां राहुल चाहर के नाम पर भी विचार होगा। लेकिन युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का विश्वकप स्क्वाड में नाम तय माना जा रहा है। दोनों ही गेंदबाज अनुभवी है और विकट परिस्तिथयों में विकेट निकालने में सक्षम है।
शमी-सिराज-बुमराह की होगी पेस तिकड़ी
भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट से गुजर रहे है। वह मैदान से भी दूर हैं लेकिन बीसीसीआई चाहती है कि बुमराह विश्वकप से पहले पूरी तरह फिट होकर तेज गेंदबाजी की कमान संभाले। यदि बुमराह विश्वकप तक ठीक नहीं होते है तो कामरान अकमल को अवसर दिया जा सकता है। इसके अलावा अनुभवी मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए तय माना जा रहा हैं।
भारत की 16 सदस्यीय वर्ल्ड कप संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़े: