ODI Cricket World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे क्रिकेट विश्वकप को लेकर रोमांच चरम पर हैं। भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के खेलने पर संशय बना हुआ है। भारत-पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के चलते दोनों टीमें एक-दूसरे के यहां आकर खेलने से कतराती हैं। अब जब इतना बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट भारत में हो रहा हैं तो पाकिस्तान सरकार की अनुमति के बिना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा।
सभी जानते है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हर एक मुकाबला फैंस के लिए कितना बड़ा होता हैं। चाहे वो मैच किसी सीरीज का हो या बड़े टूर्नामेंट का। इतिहास गवाह हैं कि दोनों देशों की टीमें जब-जब एक-दूसरे से भिड़ी हैं, तब-तब आईसीसी को सबसे अधिक मुनाफा हुआ है। ऐसे में कोई भी नहीं चाहेगा कि वनडे विश्वकप में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच देखने को ना मिले।
15 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी किया जा चुका हैं। जिसके तहत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान को मैच खेलना है। पीसीबी ने पत्र लिखकर देश के प्रधानमंत्री से भारत जाकर टूर्नामेंट में भाग लेने की इजाजत मांगी है।
यदि पाकिस्तान की टीम विश्वकप में हिस्सा नहीं लेती हैं तो यह पहली बार होगा जब पाक टीम इस तरह से किसी टूर्नामेंट से पीछे हटेगी। यदि ऐसा हुआ तो वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेल रही टीमों में से तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को खेलने का अवसर मिलेगा। वैसे तो अभी तक आईसीसी वनडे विश्वकप के 12 संस्करण खेले गए है और सभी में पाकिस्तान ने हिस्सा लिया है। हालांकि ऐसा कुल 5 बार हुआ हैं, जब विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच नहीं खेले गए।
जब वर्ल्डकप में नहीं हुए भारत-पाकिस्तान के मैच
सन 1975 में पहला वनडे क्रिकेट विश्वकप खेला गया था। जिसके बाद 1979, 1983 और 1987 सन में भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। शुरुआती 4 संस्करण में भारत-पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप्स में थी। इसी वजह से दोनों टीमों का मुकाबला नहीं हुआ। सन 1983 में भारत विश्वकप विजेता बना।
सन 1992 में खेले गए विश्वकप में पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में जीता था। लेकिन साल 2007 का विश्वकप भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों की टीमों के लिए खराब रहा और दोनों टीमें पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।
वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान ने खेले कुल 7 मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं और हर बार जीत टीम इंडिया की हुई है। 1992 में जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था उस बार भारत से 43 रन की हार भी झेली थी। 1996 में भारत ने 39 रन से जबकि 1999 में पाकिस्तान को 47 रन से हराया था। 2003 में पाकिस्तान को 6 विकेट तो 2011 में 29 रन से भारत ने मात दी थी। 2015 में भारत 76 रन से जीता था जबकि 2019 में 89 रन की विशाल जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़े:
Cricket World Cup Flashback Story: रातों-रात विश्वकप स्टार बन गया था 127 किलो वजन का यह खिलाड़ी,
आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप शेड्यूल। ICC ODI World Cup 2023 Schedule