Tamim Iqbal Returns Retirement: बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट के अपने फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने एक दिन पहले ही संन्यास का एलान किया था। लेकिन अगले दिन ही तमीम ने अपना फैसला बदल लिया है। ऐसे में अब उनके अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्वकप में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है। तमीम ने संन्यास से वापसी के पीछे की वजह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निवेदन को बताया है। वह पीएम आवास में उनसे मिलने गए थे।
गौरतलब है कि तमीम इकबाल के संन्यास के फैसले को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी गलत ठहराया था। जिसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तमीम को पीएम आवास पर मिलने के लिए आमंत्रित किया। तमीम पत्नी के साथ प्रधानमंत्री आवास गए। उनके साथ पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन भी मौजूद रहे। पीएम हसीना से मिलने के बाद तमीम ने अपना मन बदल लिया और संन्यास के फैसले को वापस ले लिया।
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बदला मन
34 वर्षीय तमीम इकबाल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा “माननीय प्रधानमंत्री जी को न नहीं कह सकता।” बीबीसी ने तमीम के संन्यास से वापसी की पुष्टि करते हुए लिखा कि पीएम शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला हुआ।”
संन्यास के फैसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम ने क्या कहा था?
जानने के लिए पढ़े हमारा यह लेख-
Tamim Iqbal Retirement: विश्वकप से पहले संन्यास लेकर तमीम इकबाल ने किया हैरान, पढ़िए उनके बारे में