26 January Jokes in Hindi: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर हर कोई देशभक्ति गीतों पर मंत्रमुग्ध नजर आ रहा हैं। इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो किसी न किसी वजह से अपने मन को नीरस बनाए बैठे होंगे। ऐसे में हम आपको देशभक्ति गीतों से उलट कुछ हंसी के संसार में ले जा रहे हैं। देशभक्ति से जुड़े कुछ हास्य व्यंग्य अथवा जोक्स के माध्यम से आप इस खास दिन को मजेदार बना सकते हैं। चलिए पढ़ते हैं –
गणतंत्र दिवस पर पत्नी के गिफ्ट मांगने पर चिंटू ठंडी आह भरकर बोला..
पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया
चिंटू ने तुरंत एक मुट्ठी भर मिट्टी उठाकर पत्नी के हाथ में दी।
पत्नी –ये क्या है?
चिंटू –मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती
Happy Republic Day
********************************************
चिंटू- देशभक्ति सीखनी हो तो चाइना से सिखों…
पिंकू- ऐसा क्या है चीन में
चिंटू- वहां कोई भी बच्चा पैदा होता है,
तो वो सिर्फ अपने मां-बाप पर ही नहीं…बल्कि, पूरे देश पर जाता है
ये है सच्ची देशभक्ति।
Happy Republic Day
********************************************
पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के कुछ पायलट फाइटर प्लेन सीखने चीन गए…
चीन के पायलट ने प्लेन सिखाते हुए बोला : ये बटन दबाएंगे तो प्लेन ऊपर उड़ जाएगा
दूसरी बटन दबाते हुए बोला : इसको दबाने से प्लेन दाएं मुड़ता है
एक और बटन दबाते हुए बोला : इसे दबाने से प्लेन स्पीड पकड़ लेता है
पाकिस्तानी पायलट पूछता है : यह प्लेन आखिर रुकता कैसे है..??
तभी चीनी पायलट बोलता है : उसकी कोई जरूरत नहीं है, इंडियन आर्मी है न।
Happy Republic Day
********************************************
यह भी पढ़े: Valentines Day Jokes Hindi: मिंकू-चिंकू के वैलेंटाइन डे जोक्स को पढ़ नहीं रुकेगी हंसी
पिंकू-मां, मैं जा रहा हूं, मोदी जी का भाषण सुनने,
मां-कहां ?
पिंकू – इंडिया गेट
मां –पर आज तो लाल किले पर झंडा फहराया जाता है।
पिंकू – कोरोना वायरस महामारी में इंडिया गेट पर कोई नहीं होगा।
अकेले बैठकर भाषण सुनूंगा और सोशल डिस्टेंस का पालन भी करूंगा। हूं न समझदार।
Happy Republic Day
***********************************************
एक मुर्गी ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अंडा दिया।
दोनों देशों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि अंडा किसका है।
पाकिस्तानी कहते अंडा हमारा है तो भारतीय इस पर अपना हक जता रहे थे..
बाद में फैसला किया गया कि ‘जिस भी देश के आदमी दूसरे देश के जितने ज्यादा आदमियों को थप्पड़ मार सकेंगे, अंडा उसी का होगा।’
पहले भारतीयों की बारी आई तो भारतीयों ने 500 पाकिस्तानियों को थप्पड़ मारे।
पाकिस्तानी बोले आप सिर्फ 400 केा ही मार पाए। अब हमारी बारी है।
तो एक भारतीय जवान बोला, ‘अबे ये पकड़ अंडा..छोटी-छोटी बातों पर बहस क्या करना।’
Happy Republic Day
***********************************************