West Indies Women Cricketers Retirement : वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस वजह से यहां के खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम से खेलने की वजाय दुनिया भर की लीगों में खेलने को प्राथमिकता देते हैं। कैरेबियाई क्रिकेट की दुनिया से इस वक्त जो बड़ी और चौंकाने वाली खबर आ रही है, वो हैं महिला क्रिकेट से। दरअसल, वेस्टइंडीज की चार महिला क्रिकेटरों ने एक साथ खेल को अलविदा कहने का फैसला किया हैं।
वेस्टइंडीज की जिन महिला क्रिकेटरों ने संन्यास लिया हैं, उनके नाम हैं अनिसा मोहम्मद, शाकीरा सेलमन, कायासिया और कायशोना नाइट। चारों खिलाड़ी साल 2016 में भारत में खेले गए T20 World Cup में West Indies Cricket टीम में शामिल थी। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट का खिताब जीत इतिहास रच दिया था। इस ऐतिहासिक जीत में चारों प्लेयर शामिल रही। हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज महिला टीम दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हो सकी।
जानिए इन चारों महिला क्रिकेटरों के बारे में –
View this post on Instagram
अनिसा मोहम्मद
(Anisa Mohammed)
ऑफ स्पिन गेंदबाज अनिसा मोहम्मद ने साल 2003 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस समय वह महज 15 साल की थी। 20 साल लंबे करियर में अनिसा ने कैरेबियाई टीम के लिए 141 वनडे मैचों में 180 विकेट और 117 टी20 मैचों में 125 विकेट अपने नाम किये। अनिसा मोहम्मद वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास (पुरुष और महिला) की पहली गेंदबाज थी, जिसने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल करने की उपलब्धि अपने नाम की थी। उन्होंने इंडीज के लिए पांच Odi World Cup और सात T20 World Cup में हिस्सा लिया। 2022 वनडे विश्वकप में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल भी खेली थी।
View this post on Instagram
शाकीरा सेलमन
(Shakera Selman)
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शाकीरा सेलमन ने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 18 साल के अपने लंबे करियर में उन्होंने इंडीज के लिए 100 वनडे मैचों में 82 और 96 टी20 मैचों में 51 विकेट चटकाए। उन्होंने 2023 T20 World Cup में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।
यह भी पढ़े: टी-20 में 200+ रन मारने वाला विश्व का सबसे लंबा और भारी बल्लेबाज
दो बहनों ने कहा अलविदा –
कायासिया नाइट
(Kycia Knight)
बाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज कायासिया नाइट साल 2011 में इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। इंडीज के लिए उन्होंने 87 वनडे मैचों में 1327 रन और 70 T20 मैचों में 801 रन बनाएं। उनके नाम वनडे में 2 और टी20 में 1 अर्धशतक रहा। कायासिया ने आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था।
कायशोना नाइट
(Kyshona Knight)
कायसिया और कायशोना दोनों बहने हैं। कायशोना नाइट ने 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज कायशोना ने 51 वनडे मैचों में 851 रन और 55 टी20 मैचों में 546 रन बनाए। देश के लिए कायशोना ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।