IPL Top 5 Batsmen Most Fours: आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज होने वाला हैं। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्र कर रहा हैं। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में उसी बल्लेबाज को बड़ा माना जाता हैं, जो ताबड़तोड़ चौके-छक्के उड़ाने में माहिर हो। यहीं, वजह है कि, स्टेडियम के चारों तरफ शॉट्स देखने के लिए फैंस इस लीग का टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे है। यहां हम आपको आईपीएल इतिहास के Top 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक चौके लगाने की उपलब्धि दर्ज है। चलिए जानते है–
शिखर धवन
(Shikhar Dhawan)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शिखर धवन का हैं। भारत के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में अब तक कुल 217 मैच खेले है, जिसकी 216 पारियों में वह 35.39 की औसत और 127.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 6617 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 750 चौके निकले हैं।
डेविड वार्नर
(David Warner)
आईपीएल के टॉप पांच चौकेबाजों की लिस्ट में डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में अकेले विदेशी हैं। उन्होंने आईपीएल के 176 मैचों में 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट से कुल 6397 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 646 चौके निकले है।
विराट कोहली
(Virat Kohli)
सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। भारत और आईपीएल फ्रेंजाइजी आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 237 मैचों की 229 पारियों में 37.25 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से कुल 7263 रन बनाये है। जिसमें 643 चौकों का योगदान रहा है।
यह भी पढ़े: Fastest Fifty of IPL History: शतक से चूके यशस्वी, महज 13 गेंदों में उड़ाए थे इतने रन
रोहित शर्मा
(Rohit Sharma)
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन बनी है। रोहित के नाम आईपीएल के 243 मैचों में 6211 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 554 जबरदस्त चौके निकले है। उनका बल्लेबाजी औसत 29.58 और स्ट्राइक रेट 130.05 का है।
सुरेश रैना
(Suresh Raina)
एक समय आईपीएल में सीएसके की रीढ़ बने रहे सुरेश रैना लिस्ट में पांचवे चौकेबाज है। उनके नाम आईपीएल के 205 मैचों की 200 परियों में 32.52 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से शानदार 506 चौके भी देखने को मिले।