IPL First Super Over by Kamran Khan: आईपीएल क्रिकेट का महासागर हैं, जो पिछले 16 सालों से अनवरत बह रहा है। पैसों से लबरेज इस क्रिकेट लीग ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी को संवार दिया है। वहीं कुछ ऐसे चेहरे भी हैं, जो इस टूर्नामेंट में आये और चले गए। लेकिन यहां हम एक ऐसे प्लेयर के बारे में बता रहे है, जिसने आईपीएल के शुरूआती समय में रातों-रात शोहरत हासिल की और अचानक चकाचौंध से गायब हो गया। नाम है कामरान खान।
2009 के सीजन में कामरान खान की खोज रॉयल्स के तत्कालीन कप्तान शेन वॉर्न ने की थी। रॉयल्स ने कामरान को 6 लाख रुपये की ऑक्शन प्राइस में अपने साथ जोड़ा था। वह 2009 और 2010 के सीजन में इसी कीमत में रॉयल्स के साथ जुड़े रहे। इसके बाद 2011 के सीजन में कामरान को पुणे वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये की कीमत में खरीद लिया था। जिसके बाद कामरान 2012 में इसी कीमत में टीम के सदस्य रहे। इसके बाद वह आईपीएल से बाहर कर दिए गए।
यह भी पढ़े: कैसा था Arjun Tendulkar का IPL डेब्यू मैच में परफॉर्मेंस, जानकर चौंक जाएंगे आप
कामरान का आईपीएल सफर
(Kamran Khan IPL journey)
राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कामरान खान ने शेन वार्न को काफी प्रभावित किया था। 2009 के आईपीएल के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी शिकायत भी की गई थी। उन्होंने अपनी गति से कई बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद कहा जाने लगा था कि कामरान खान भारतीय क्रिकेट का भविष्य होगा। 2009 के सीजन में कामरान ने लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निरंतर गेंदबाज़ी की थी। उस समय उन्हें भारतीय क्रिकेट का लसिथ मलिंगा कहा जाने लगा था। लेकिन संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन में नाम आने के बाद वह आईपीएल से दूर हो गए।
कामरान खान का IPL डेब्यू मैच
(Kamran Khan IPL debut)
कामरान खान ने साल 2009 के सीजन में आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल में आने से पहले कामरान कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेले थे। उन्होंने आईपीएल के दूसरे सीजन में 18 अप्रैल 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी से करारी शिकस्त मिली थी।
मैच में कामरान ने 7 की इकॉनमी रेट से 21 रन खर्च किये थे, लेकिन विकेट नहीं ले सके। वही अंतिम पायदान पर रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 60 की स्ट्राइक रेट पांच गेंदों पर तीन रन का योगदान अपनी टीम को दिया। उन्हें अनिल कुंबले ने रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट करवाया था। मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी महज 15.1 ओवर में 58 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई।
कामरान खान का अंतिम आईपीएल मैच
(Kamran Khan last IPL match)
एक समय रातों रात स्टारडम हासिल करने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कामरान खान आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे है। उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल मैच साल 29 अप्रैल 2011 को चिन्नस्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। उस वक्त कामरान पुणे वॉरियर्स के सदस्य थे। इस मैच में कामरान ने तीन ओवर की गेंदबाजी की और 15.67 की इकॉनमी रेट से 47 रन खर्च किये लेकिन यहां भी उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था। यह मैच भी आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के हाथों से छीन लिया था। मैच में आरसीबी ने 26 रन से जीत दर्ज की थी।
महज 9 ही IPL मैच खेल सके कामरान खान
(Kamran Khan Only 9 IPL Matches)
10 मार्च 1991 को कामरान खान का जन्म उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था। 2009 से लेकर 2012 तक आईपीएल में दो फ्रेंचाइजियों के साथ वह खेले। जिसमें राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया का नाम शामिल हैं। कामरान ने इस दौरान पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ 9 मैच ही खेल सके। जिसमें उन्होंने 160 गेंदे फेंकते हुए 8.4 की इकॉनमी रेट से 224 रन खर्च किये और 9 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 18 रन पर 3 विकेट रहा।
शेन वॉर्न ने कामरान को दिया था ‘टॉरनेडो’ नाम
(Shane Warne gave the name ‘Tornado’)
आईपीएल में कामरान खान को ‘टॉरनेडो’ (Tornado) का नाम मिला था। यह नाम तत्कालीन कप्तान शेन वॉर्न ने साल 2009 में दिया था। भारतीय पेसर की स्पीड और सटीक यॉर्कर को देखकर दिग्गज वॉर्न ने उनकी तुलना टॉरनेडो यानी तूफान से की थी। देखते ही देखते इस युवा पेसर की चौतरफा चर्चा होने लगी लेकिन बाद में वह गुमनामी में कहीं खो गया।
यह भी पढ़े: धमाकेदार था Suyash Sharma का IPL डेब्यू! बना दी थी बैट्समैन की फिरकी
कामरान खान पर लगा था चकिंग का आरोप
(Kamran Khan was accused of cheating)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कामरान खान पर साल 2010 में चकिंग का अरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें कई मैचों से बाहर रहना पड़ा। हालांकि गेंदबाजी एक्शन की क्लियरेंस के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था। बाद में उनकी गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी मिल गई थी। जिसके बाद वह 2011 में पुणे फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े। लेकिन उस वक्त भी उन्हें ज्यादा कुछ अवसर खेलने को नहीं मिले थे।
गरीब परिवार से संबंध रखते हैं कामरान खान
(Kamran Khan belongs to poor family)
कामरान खान वो खिलाड़ी हैं जो बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता एक लकड़हारे रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कामरान का जीवन बेहद कठिन दौर से गुजरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर खुद एक इंटरव्यू में कामरान खान ने बताया था कि वह गरीबी की वजह से कई बार उत्तरप्रदेश के लखनऊ और कानपुर प्लेटफार्म पर टिकट खरीदकर रात गुजारा करते थे। वह अपने भाइयों से पैसे मांगने में हिचकते थे। ट्रायल के लिए उनके पास एक जोड़ी सफ़ेद कपडे थे। उन्होंने वो समय भी देखा जब उनके पास मैदान पर खेलने के लिए सिर्फ एक क्रिकेट जोड़ी कपड़े और एक साधारण किट हुआ करती थी।