RSCIT iLearn Assessment-15 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
1. विंडोज़ 10 पर फाइल/फ़ोल्डर को लॉक करने में आपकी कौनसी एप्लीकेशन मदद करती है ?
A फ़ोल्डर लॉक (Folder Lock) ✔
B कोरटाना (Cortana)
C विंडोज़ डिफेंडर (Window Defender)
D दिए गए सभी
2. विंडोज़ 10 (Window 10) में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकते है या नहीं ?
A एक अकाउंट ही बना सकते है
B दो अकाउंट बना सकते है C दो से अधिक अकाउंट बना सकते है ✔
D एक अकाउंट ही बना सकते है और दो अकाउंट बना सकते है
3. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
A आउटलुक स्टार्टअप्स प्रोसेस ✔
B आउटलुक अनइंस्टॉल प्रोसेस
C आउटलुक स्टार्टअप्स प्रोसेस और आउटलुक अनइंस्टॉल प्रोसेस
D दिए गए में से कोई नहीं
4. रिस्टोर पॉइंट सेट करने पर कंप्युटर अगर क्रैश हो जाए तो निम्न में से क्या हम वापिस रिस्टोर कर सकते है ?
A विंडोज़ रजिस्ट्री रिस्टोर करना
B सिस्टम फाइल, इंस्टाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना C सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना और विंडोज़ रजिस्ट्री रिस्टोर करना ✔
D इनमे से कोई विकल्प नहीं है
5. दिए गए चित्र में किस की प्रक्रिया दर्शाई गए है ?
A प्रोग्राम को दूसरे प्रोग्राम से बदलना B प्रोग्राम अन इंस्टॉल करना ✔
C प्रोग्राम को इंस्टॉल करना
D दिए गए में से कोई नहीं
6. आम तौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग में उपयोग किया जाता है ?
A माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (MICROSOFT EXCHANGE) ✔
B आईएमपी (IMP)
C पीओपी 3 (POP3)
D एचटीटीपी (HTTP)
7. दिए गए चित्र में किस का प्रोसेस दर्शाया गया है ?
A मेल डिलीट करना
B मेल का इनबॉक्स चेक करना C न्यू मेल करना ✔
D दिए गए में से कोई नहीं
8. दिया गया चित्र क्या दर्शाता है ?
A एक से अधिक खातों को प्रबंधन करना ✔
B न्यू अकाउंट बनाना
C एक से अधिक खातों का प्रबंधन करना और न्यू अकाउंट बनाना दोनों विकल्प सही है
D इनमें से कोई विकल्प नहीं है
9. विंडोज़ 10 में प्रोग्राम इंस्टॉल करने के क्या- क्या विकल्प है ?
A सी डी या डी वी डी से इंस्टॉल करना
B इंटरनेट से इंस्टॉल करना
C विंडोज़ स्टोर से इंस्टॉल करना D दिए गए सभी ✔
10. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
A मेल फॉरवर्ड करना B कम्पोजिंग और मेल भेजना ✔
C कम्पोजिंग और मेल भेजना और मेल फॉरवर्ड करना
D दिए गए में से कोई नहीं
11. यूजर अकाउंट कितने प्रकार के होते है ?
A स्टैन्डर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट ✔
B पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट
C स्टैन्डर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट और पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट दोनों विकल्प
D इनमें से कोई नहीं
12. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है –
A मेल का उत्तर देना ✔
B मेल को भेजना
C मेल का उत्तर देना और मेल को भेजना
D दिए गए में से कोई नहीं
13. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते है ?
A कंट्रोल पैनल के द्वारा B सेटिंग एप्प के द्वारा C कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप्प के द्वारा दोनों विकल्प सही है ✔
D इनमें से कोई विकल्प नहीं है
'कलमकुंज' एक लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने के लिए हम एक समूह के तौर पर काम कर रहें हैं। इसलिए हम बन चुके है Kalamkunj Pvt. Ltd. "अभी हम शुरूआती दौर में है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनवरत संघर्ष कर रहे हैं।