एक जमाना था जब अभिनेत्री मुमताज ने हिंदी सिनेमा में अपना तहलका मचा रखा था। 74 वर्ष की हो चुकी मुमताज को अधिकतर भारतीय परिधान ‘साड़ी’ में ही देखा गया हैं। लेकिन यहां हम उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अभिनेत्री ने ‘बिकिनी’ पहनकर बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी। ऐसा हुआ था 21 अप्रैल 1972 को रिलीज हुई फिल्म ‘अपराध’ में। जिसमें मुमताज ने अपने जमाने के मशहूर हीरो रहे फिरोज खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
इस फिल्म में मुमताज ने फिरोज खान के साथ जमकर इंटिमेट दृश्य दिए थे। फिल्म रिलीज होने के बाद काफी बबाल भी मचा। लेकिन लोगों ने फिल्म को खूब प्यार दिया। एक इंटरव्यू में खुद मुमताज ने बताया था कि उन्होने फिरोज खान से बिकिनी सीन्स फिल्माने के लिए मना किया था क्योंकि उनकी जांघे काफी मोटी थी और वह बिकिनी में अच्छी नहीं लगती। लेकिन फिरोज खान ने उन्हें जैसे-तैसे बिकिनी पहनने के लिए मना लिया और फिल्म में उन्हें दृश्य देने पड़े।
मुमताज ने पहली पहली बार बिकिनी
मुमताज बताती है कि फिरोज ने उनसे कहा था कि यदि बिकिनी दृश्य अच्छे नहीं लगेंगे तो उन्हें बाद में हटा दिया जाएगा। जिसके बाद वह ये सीन्स करने के लिए राजी हुई थी। जिसके बाद पूरी दुनिया ने मुमताज को बड़े पर्दे पर पहली बार बिकिनी पहने हुए देखा। जिसमें वह काफी बोल्ड और आकर्षक लग रही थी।
फिरोज खान बने मुमताज के समधी
कहा जाता है कि फिरोज खुद मुमताज से शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका। बाद में फिरोज के बेटे फरदीन खान ने मुमताज की बेटी नताशा से शादी की और मुमताज और फिरोज समधी बन गए। गौरतलब है कि फरदीन खान भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अमिट छाप छोड़ चुके है।