60-70 के दशक में अभिनेत्री मुमताज ने हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम बनाया था। उनके द्वारा अभिनीत फिल्में आज भी टीवी पर पसंद की जाती हैं। ना सिर्फ अभिनय बल्कि उनकी फिल्मों के गीत भी लोगों की जुबां पर से आज भी उतरते नहीं हैं। यही वजह हैं कि 74 वर्ष की हो चुकी मुमताज लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर होने के बाबजूद मौजूदा पीढ़ी के लोगों में भी पहचानी जाती हैं। भले ही मुमताज लाइमलाइट में कम रहती हो लेकिन उनकी बेटियां चर्चाओं में बनी हुई हैं।
मुमताज की बेटी तान्या का बोल्ड अंदाज
मुमताज ने सन 1974 में भारतीय व्यापारी मयूर माधवानी संग साथ फेरे लिए थे। जिनसे उन्हें दो बेटियां तान्या और नताशा हैं। यहां हम बात करेंगे तान्या माधवानी की। जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से तहलका मचा रखा हैं। वह शादीशुदा हैं और एक बच्ची की मां भी हैं। इसके बाबजूद उन्होंने अपनी नियमित दिनचर्या और व्यायाम की बदौलत खुद को फिट रखा हुआ हैं। सोशल मीडिया पर पति मार्को सिलिया संग भी उनकी कई तस्वीरें मौजूद है।
View this post on Instagram
अपनी मां के प्रोफेशन से हटकर वह अपनी पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं। वह पति और बच्चों के साथ यूके में रहती हैं। बॉलीवुड की दुनिया से कोसों दूर होने के बाबजूद तान्या के सोशल मीडिया पर उनके भारतीय प्रशंसकों की तादाद अच्छी संख्या में हैं।
एक नजर डालते हैं उनके सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर…
View this post on Instagram