IND vs SL T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज 7 जनवरी, शनिवार को राजकोट के ‘सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम’ में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबर हैं। ऐसे में आखिरी मैच को जीतकर हर टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच मुंबई में हुआ जिसे भारत ने जीता। वही, दूसरा मैच पुणे में हुआ जिसे श्रीलंका ने अपने नाम किया। तीसरे मैच के परिणाम का अब इंतजार हैं।
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में अभी तक भारत कोई भी सीरीज नहीं हारा है। इससे पहले तक भारत हार्दिक की कप्तानी में कोई भी मैच नहीं हारा था। लेकिन मौजूदा सीरीज का दूसरा मैच हारने से यह मिथक टूट गया। ऐसे में कोई भी भारतीय प्रशंसक और खुद हार्दिक भी यह नहीं चाहेंगे कि सीरीज हारी जाए और सीरीज न हारने का रिदम भी टूट जाए। हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले को जीत कर सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेंगे।
घरेलु मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ भारत
श्रीलंका के खिलाफ घरेलु मैदान पर भारत का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है। भारत ने घरेलु मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पांच में से चार टी-20 सीरीज में जीत हासिल की हैं। वही, एक सीरीज ड्रॉ रही है।
राजकोट में कैसा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
राजकोट के मैदान पर भारत ने अभी तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। जिसमें 2013 में ऑस्ट्रेलिया, 2019 में बांग्लादेश और 2022 में दक्षिण अफ्रीका को हराया। वही न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर भारत के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है।
मैच प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी जानकारी
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधा घंटा पहले 6:30 बजे होगा। इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास सुरक्षित हैं। मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते है।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देखें लाइव मैच
मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती हैं। साथ ही kalamkunj.com पर मैच से जुड़ी हर अपडेट्स आपको आसानी से पढ़ने को मिल जायेगी।
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
सीरीज के दूसरे मैच को फ्री में आप सरकारी चैनल ‘डीडी स्पोर्ट्स’ पर आप लाइव देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स केवल डीडी फ्री डिश पर ही लाइव दिखा रहा है। Airtel, TATA Play, Dish TV और Videocon d2h जैसे केबल या डीटीएच प्लेटफॉर्म पर डीडी स्पोर्ट्स को आप फ्री में नहीं देख पाएंगे।