इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया हैं। टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान की टीम भी है। गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान में आयोजित होना है। लेकिन भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की उम्मीद बेहद कम हैं। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की मना कर चुके है।
बीते साल एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने कहा था कि एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कभी नहीं करेगी। जय शाह के इस बयान का पाकिस्तान की तरफ से विरोध हुआ था। जिसके बाद से लेकर अब तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जायेगी या नहीं। या फिर यह टूर्नामेंट ही किसी तीसरी जगह पर खेलने पर कोई बात बनेगी।
फिलहाल आधिकारिक तौर पर आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान ही मेजबान है। बता दे पाकिस्तान और भारत के बीच अंतिम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप में हुआ था। जिसके बाद से लेकर अब तक दोनों देशों की टीमों के बीच कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया हैं। ऐसे में इस बार एशिया कप में प्रशंसक दोनों टीमों के बीच होने वाले रोमांच का मजा जरुर लेना चाहेंगे। आगे का फैसला ICC और BCCI पर निर्भर करेगा।
एशिया कप की बात करें तो पिछले साल दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी। टीम इंडिया सुपर-4 राउंड में बाहर हो गई थी। वहीं, श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
यह टूर्नामेंट उस दौरान टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। लेकिन इस बार आगामी वनडे विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए यह टूर्नामेंट अब अपने मूल रूप (वनडे) में ही खेला जाएगा।
एशिया कप के दो ग्रुप
(two groups of asia cup)
Group A: भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर टीम
Group B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
(Asia Cup will be played in ODI format)
इस बार एशिया कप का 16वां संस्करण खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अपने मूल रूप वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा। इससे पहले 2022 और 2016 में इस टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। दरअसल इन दोनों साल ही एशिया कप के बाद टी-20 विश्वकप खेला जाना था। इसी वजह से एशिया कप टूर्नामेंट को विश्वकप की तैयारी मानते हुए टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया था। इस बार अक्तूबर-नवंबर में वनडे विश्वकप होना हैं, जिस वजह से एशिया कप इस फॉर्मेट में ही खेला जायेगा। एशिया कप 2023 प्रतियोगिता के 16वें संस्करण में कुल 13 मैच होंगे, जिसमें सुपर 4 चरण और फाइनल मैच शामिल हैं।
प्रीमियर कप जीतने वाली टीम को मिलेगी एशिया कप में जगह
(winning team of the Premier Cup will get a place in the Asia Cup.)
एशियाई क्रिकेट परिषद् (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने 2023-24 के लिए क्रिकेट कैलेंडर जारी किया हैं। जिसमें बताया गया है कि पुरुषों के प्रीमियर कप के विजेता (सहयोगी देशों के लिए) को टूर्नामेंट में स्थान दिया जाएगा। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका पहले ही अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके है।
प्रीमियर कप में 10 टीमें खेलेगी, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। कुल 20 मैच खेले जाएंगे। जिसके विजेता को एशिया कप में जगह मिलेगी।
साल 2022 के प्रीमियर कप में हॉन्गकॉन्ग ने एशिया कप में जगह बनाई थी। उसे भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में रखा गया था। इस बार प्रीमियर कप के ग्रुप-ए में यूएई, नेपाल, कुवैत, कतर और क्लीफायर-1 की टीमें होंगी। वहीं, ग्रुप-बी में ओमान, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, मलयेशिया और क्लीफायर-2 होंगी। प्रीमियर कप के क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 का फैसला चैलेंजर कप से होगा।