T20 World Cup 2024 Full Schedule in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 20 टीमों के बीच 1 से 29 जून के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत कनाडा और अमेरिका के बीच मुकाबले से होगी। वहीं भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। इसके अलावा बहुप्रतीक्षित मैच भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को होगी।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों को पांच-पांच टीम के चार ग्रुप में बांटा गया है। पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ भारत को ग्रुप ए में रखा गया है।
जानें किस ग्रुप में कौन सी टीम
- Group A: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
- Group B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
- Group C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
- Group D: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
तीन चरण में होगा पूरा टूर्नामेंट
लीग स्टेज –
(League Stage)
लीग स्टेज में एक से 18 जून तक पहला चरण होगा। हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मुकाबले खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जाएंगी।
सुपर 8 –
(Super 8)
19 से 24 जून के बीच ये मुकाबले होंगे। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें भाग लेंगी। टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी।
नॉकआउट –
(knock out)
सुपर-8 में बेहतर खेल दिखाने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल (2024 T20 World Cup Final) मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: TV और मोबाइल पर IPL 2024 Live Free देखने के लिए 7 Streaming Application
Presenting the 2⃣0⃣ teams that will battle for ICC Men's #T20WorldCup 2024 🏆
✍: https://t.co/Oqz5IqMMV4 pic.twitter.com/PdPo5r8Zf4
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 30, 2023
कुल 9 मैदानों पर होंगे विश्वकप मुकाबले
2024 T20 World Cup का आयोजन अमेरिका के तीन और वेस्टइंडीज के छह मैदानों पर होगा। 29 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 20 में से दस टीमें अपना पहला मैच अमेरिका में खेलेंगी, जिसमें 16 मैच लॉडरहिल, डलास और न्यूयॉर्क में आयोजित होंगे। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला न्यू नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नौ जून को लॉन्ग आइलैंड में होगा। इसके बाद वेस्टइंडीज में छह अलग-अलग द्वीपों में 41 मैच खेले जाने हैं। सेमीफाइनल त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।