How to Watch IPL Live Free: आईपीएल 2024 यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन। आईपीएल के सभी मैचों को फ्री में देखा जा सकता है। वैसे तो Jio Cinema पर IPL Live Free प्रसारित किया जाता है। लेकिन इसके बाबजूद कई क्रिकेट प्रेमी फ्री आईपीएल प्रसारण देखने से वंचित रह जाते है। ऐसे में यदि आप आईपीएल के सभी मैचों को फ्री में देखने का आनंद उठाना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। चलिए आगे पढ़ते है –
फ्री में आईपीएल कैसे देखें –
मोबाइल रिचार्ज की मदद से
(Mobile Recharge IPL Live Free)
मोबाइल रिचार्ज आईपीएल देखने का सबसे अच्छा तरीका है। सिम कार्ड रिचार्ज करवाने के दौरान टेलीकॉम कंपनियां कुछ ऑफर फ्री में देती हैं। आईपीएल सीजन जब शुरू होता है तब मोबाइल कंपनियां रिचार्ज देने के साथ-साथ आईपीएल मैच का सब्सक्रिप्शन भी फ्री देती हैं। मोबाइल कंपनी जियो ₹499, ₹601, ₹799, ₹2599 संभावित कीमत वाले रिचार्ज के साथ आईपीएल मैच फ्री देखने का अवसर देती हैं।
एयरटेल कंपनी (Airtel Company) भी ₹ 838, ₹839 वाले संभावित रिचार्ज प्लान के साथ आईपीएल मैच फ्री में देखने का ऑफर देती हैं। इसी के साथ साथ Vodafone-Idea के ₹ 601, और ₹901 वाले संभावित रिचार्ज प्लान की मदद से भी फ्री आईपीएल देखने का लाभ उठाया जा सकता हैं।
थोप टीवी की मदद से
(ThopTV IPL Live Free)
आप थोप टीवी (ThopTV) के माध्यम से भी फ्री में आईपीएल देखने का आनंद उठा सकते है। थोप टीवी (ThopTV) की मदद से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में पूरा आईपीएल मैच आराम से देखा जा सकता हैं। इसके लिए आपको APK फाइल की मदद से ThopTV App डाउनलोड करना होगा।
यह भी पढ़े: TV और मोबाइल पर IPL 2024 Live Free देखने के लिए 7 Streaming Application
जिओ टीवी की मदद से
(Jio TV IPL Live Free)
जियो टीवी ऐप की सहायता से भी फ्री में आईपीएल के सभी मैच देखे जा सकते हैं। आप यदि जियो सिम यूजर्स है तो आप जिओ टीवी ऐप डाउनलोड करके भी फ्री में आईपीएल मैच देखने का आनंद ले सकते हैं।
वीडियो बडी एप की मदद से
(VideoBuddy App IPL Live Free)
वीडियो बडी एप की मदद से भी फ्री आईपीएल मैच देखने का आनंद लिया जा सकता हैं।