Prabhsimran Singh First IPL Century: प्रभसिमरन सिंह भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए बल्लेबाज है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ‘प्रभसिमरन सिंह’ पंजाब के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते है। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी प्रभावशाली छाप छोड़ने में सफल रहे है। 10 अगस्त 2000 को पंजाब के पटियाला में जन्मे ‘प्रभसिमरन सिंह’ आईपीएल में साल 2019 के सीजन से लगातार खेल रहे हैं। तब से वह एक ही फ्रेंचाइजी से जुड़े है।
चार सीजन के बाद मिला लंबा अवसर
प्रभसिमरन सिंह को TATA IPL 2023 की नीलामी के दौरान 60 लाख रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़े रखा। इससे पहले के चार सीजन में भी वह इसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे, लेकिन खेलने के अधिक अवसर नहीं मिले थे। उन्हें 2019 के सीजन में एक मैच, 2020 और 2021 के सीजन में दो-दो मैच, और 2022 में एक मैच खेलने का अवसर मिला। लेकिन 2023 में आईपीएल का 16वां सीजन उनके लिए अच्छा रहा और वह 14 मैच खेलने में सफल रहे।
डीसी के खिलाफ लगाया पहला शतक
लंबे इंतजार के बाद मिले शानदार अवसर को Prabhsimran Singh ने अच्छी तरह लपका। इस सीजन उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी लगाया। उन्होंने यह शतक 13 मई 2023 (शनिवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगाया।
यह भी पढ़े: धमाकेदार रहा Shubman Gill का पहला IPL शतक, खेली थी महज इतनी गेंदे
65 गेंद पर 103 रन की धुआंधार पारी खेली
यह प्रभसिमरन के आईपीएल करियर (Prabhsimran Singh IPL Career) का पहला और आईपीएल 2023 (16वां सीजन) का ओवरऑल पांचवा शतक रहा। सिंह ने अपनी इस शतकीय पारी में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 गेंद पर 103 रन बनाये। आईपीएल 2023 का यह 59वां मैच था। उन्हें पारी के 19वे ओवर की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्लीन बोल्ड किया था। लेकिन उससे पहले ही प्रभसिमरन सिंह कमाल कर चुके थे।