Shubman Gill First IPL Century: शुभमन गिल भारत के स्टार बल्लेबाज हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी माना जाने लगा है। न सिर्फ घरेलु और इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी वह लाजवाब प्रदर्शन करते रहे है। वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में परिस्तिथि के अनुसार खेलने के लिए मशहूर है। वह टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल में भी शतक लगा चुके है। उनका पहला IPL शतक साल 2023 में आया था।
56 गेंदों में लगाया था पहला शतक
(Shubman Gill First IPL Century)
आईपीएल के 16वें सीजन में 15 मई 2023 (सोमवार) को शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ पहला शतक लगाया। यह सीजन का ओवरऑल 62वां मुकाबला था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया था। गिल ने अपना आईपीएल डेब्यू शतक महज 56 गेंदों में पूरा किया था। इसके बाद वह दो गेंदे और खेल सके।
यह भी पढ़े: कैसा था Arjun Tendulkar का IPL डेब्यू मैच में परफॉर्मेंस, जानकर चौंक जाएंगे आप
गुजरात टाइटंस के लिए पहला शतक
(First century of Gujarat Titans)
शुभमन गिल ने अपने आईपीएल डेब्यू शतक की पारी में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 गेंदों में 101 रन बनाये। उनका स्ट्राइक रेट 174.14 का रहा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। यह न सिर्फ गिल के आईपीएल करियर (Shubman Gill IPL Career) का बल्कि गुजरात टाइटंस के लिए किसी भी खिलाड़ी का पहला शतक (First century of Gujarat Titans) भी था।