‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल के आने से क्रिकेट के खेल का स्तर और भी अधिक बढ़ गया है। इसके आने के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी का परिणाम है कि वो देश भी अब क्रिकेट को सीरियस लेने लगे है, जो कभी क्रिकेट को तवज्जो नहीं दिया करते थे। यही नहीं 2024 T20 World Cup की मेजबानी इस बार अमेरिका कर रहा है, जो ICC की नजर आज भी सिर्फ एक एसोसिएट देश है।
आईपीएल (IPL) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके 16 संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुए है और 17वां सीजन 2024 में होने वाला है। इसी कड़ी में अब एक कदम आगे बढ़ते हुए ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) दुनिया की चुनिंदा डेकाकॉर्न (Decacorn) में शामिल हो चुकी है।
क्या होती है डेकाकॉर्न कंपनी?
आपने ‘यूनिकॉर्न’ (Unicorn) कंपनी का नाम जरूर सुना होगा। ‘यूनिकॉर्न’ वो कंपनी होती है, जिसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर को पार कर जाती है। इसी तर्ज पर ‘डेकाकॉर्न’ (Decacorn) होता है। ‘डेकाकॉर्न’ वो कंपनी होती है जिसकी वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर (करीब 83,400 करोड़ रुपए) के पार पहुंच जाती है। जारी आंकड़ों के मुताबिक आईपीएल की वैल्यूएशन साल 2023 में 10.7 अरब डॉलर आ चुकी है। साल 2022 में ये वैल्यूएशन सिर्फ 8.4 अरब डॉलर थी।
यह भी पढ़े: IPL Free में कैसे देखें- आईपीएल फाइनल मैच फ्री में देखने का तरीका
IPL की 433 प्रतिशत की ग्रोथ
साल 2008 में लॉन्च हुई ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) की वैल्यू में 433 फीसदी की ग्रोथ हो चुकी है। आईपीएल का ये वैल्यूएशन दुनिया की टॉप वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ‘ब्रांड फाइनेंस’ ने किया है। भारी-भरकम मीडिया पार्टनरशिप, फुल दर्शक स्टेडियम और टीवी से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक एंगेजमेंट ने आईपीएल की वैल्यूएशन में तगड़ा इजाफा हुआ है। यही नहीं IPL की सभी फ्रेंचाइजियों को भी इसका जबरदस्त फायदा मिला है।
‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) की सबसे कीमती टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 8.7 करोड़ डॉलर है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की वैल्यू 8.1 करोड़ डॉलर, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की 7.86 करोड़ डॉलर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की 6.98 करोड़ डॉलर है।