भारतीय क्रिकेट के सर्वकालिक महान कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) का आज जन्मदिन हैं। 6 जनवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में जन्मे कपिल देव वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को पहला विश्वकप खिताब दिलाया। उनकी कप्तानी में भारत ने 1983 को विश्वकप खिताब जीता था। भारतीय टीम की इसी जीत ने टीम को हमेशा के लिए जीत की भूख लगा दी। इसके बाद से ही टीम इंडिया हर वक्त मैदान पर विपक्षी टीमों का डटकर सामना करती रही है। यहां बात कपिल देव की करेंगे, जो आज अपने जीवन के 63 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ बातें।।
अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे कपिल देव (Kapil Dev) का नाम भारत के महान कप्तानों में पहले नंबर पर लिया जाता है। ना सिर्फ कप्तानी बल्कि उनकी गेंदबाजी को भी आज लोग उनके पुराने क्लिप्स के माध्यम से देखना पसंद करते हैं। कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की, जिन्हें खेल जगत में हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। कपिल देव का नाम ही भारतीय क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय संपत्ति हैं।
क्रिकेट के मैदान पर कपिल देव की भूमिका
(Kapil Dev’s role on the cricket field)
कपिल देव ने अपने समय में क्रिकेट के मैदान पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज हुआ करते थे।
1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान
(1983 Cricket World Cup winning captain)
महज 24 साल के थे कपिल देव, जब उन्होंने भारतीय टीम को विश्वकप खिताब दिलाया। वह आज भी भारतीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र के विश्वकप विजेता कप्तान हैं। विश्वकप के दौरान एक मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई कपिल देव की तूफानी पारी को आज भी क्रिकेट फैंस याद करते है। 18 जून 1983 का दिन था, जब कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी का ही कमाल था कि पूरी टीम इंडिया को भरोसा हो गया कि वे भी विश्वकप जीत सकते है। कपिल देव ने अपनी इस पारी में 16 शानदार चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी।
400 विकेट व 5 हजार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी
(only player to score 400 wickets and 5000 runs)
वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से अधिक विकेट (434 विकेट) लिए हैं और टेस्ट में 5,000 से अधिक रन बनाए हैं। यह उपलब्धि उन्हें क्रिकेट की दुनिया का सर्वकालिक महान ऑलराउंडर साबित करती हैं। यह कारनामा इतने सालों बाद भी और कोई नहीं कर सका है।
कपिल देव के इंटरनेशनल करियर आंकड़े
(Kapil Dev’s International Career Stats)
ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए कुल 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने क्रमशः टेस्ट में (5,248 रन और 434 विकेट) और वनडे में (3,783 रन और 253 विकेट) अपने खाते में दर्ज किये। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव का बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 163 रन और गेंद से 83 रन पर 9 विकेट रहा। वही वनडे में कपिल ने बल्ले से नाबाद 175 रन और गेंद से सर्वश्रेष्ठ 43 रन पर 5 विकेट रहा। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के बल्ले से 8 शतक और 27 अर्धशतक निकले। वही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली।
कपिल देव ने 1994 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 1999 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कोच चुना गया। इस दौरान भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसमें वे मात्र एक टेस्ट मैच जीते और आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दो बड़ी सीरीज में हार गए। मनोज प्रभाकर द्वारा सट्टेबाजी में फंसाये जाने के बाद उन्होंने अपने कोच के पद को त्याग दिया। 2005 में उन्होंने खुशी नामक एक राष्ट्रीय सरकारी संगठन की स्थापना की। अभी भी वह उसके अध्यक्ष हैं। यह संस्था दिल्ली में कम विशेषाधिकृत बच्चों के लिये तीन विद्यालय चलाती है। 24 सितम्बर 2008 को कपिल देव भारतीय प्रादेशिक सेना से जुड़े और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में चुना गया।
करियर में कपिल देव को मिले कई सम्मान
(Kapil Dev received many honors in his career)
कपिल देव सितंबर 1999 और सितंबर 2000 के बीच भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच के पद पर रहे। 11 मार्च 2010 को कपिल देव को ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था। भारत सरकार द्वारा कपिल देव को सन 1982 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
कपिल देव का व्यापारिक और फिल्मी करियर
(Kapil Dev’s business and film career)
2020 में कपिल देव ने जिकौम इलेक्ट्रॉनिक्स में 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली। वे चंडीगढ़ के इलेवन रेस्टोरेंट के मालिक हैं। कपिल देव कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके है। उन्होंने इकबाल, चैन कुली की मैन कुली और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में में छोटे-छोटे किरदार भी अदा किये है।