Youngest player of IPL auction 2023…
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Auction) 23 दिसंबर, शुक्रवार को हो रहा हैं। जिसमें कई उम्र के खिलाड़ी हिस्स्सा ले रहे हैं। इस नीलामी में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी 15 साल का हैं, जिस पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें टिकी होगी। यह खिलाड़ी तालिबान शासित देश अफगानिस्तान का हैं। 15 वर्षीय इस युवा क्रिकेटर का नाम अल्लाह मोहम्मद गजानफर (Allah Mohammad Ghazanfar) हैं। गजानफर इस ऑक्शन में सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं।
युवा अफगानी क्रिकेटर अल्लाह मोहम्मद गजानफर की उम्र भले ही कम हैं। लेकिन इस खिलाड़ी में एक मंझे हुए क्रिकेटर के सभी गुण नजर आते है। यह युवा क्रिकेटर अफगानिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं, जोकि अफ़ग़ान शोपगीज़ा क्रिकेट लीग (Afghan Shpageeza Cricket League) में मिस आइनाक नाइट्स (Mis Ainak Knights) और पाकिस्तान जूनियर लीग (Pakistan Junior League) में रावलपिंडी रेडर्स (Rawalpindi Raiders) के लिए खेल चुका हैं।
तेज गेंदबाजी से शुरु किया करियर
मोहम्मद गजानफर एक ऑफ स्पिन गेंदबाज (off spin bowler) हैं। उन्हें अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान दौलत अहमदजई (Dawlat Ahmadzai) के मार्गदर्शन में स्पिन गेंदबाजी सीखने का अवसर मिला हैं। गजानफर जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उसकी तुलना अफगानिस्तान के ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुजीब जादरान (Mujeeb Zadran) से की जाती हैं। गजानफर अपना क्रिकेट प्रशिक्षण काबुल के ‘मोहम्मद कटवाज़ई क्रिकेट सेंटर’ में लेते रहे हैं। वह अफगानिस्तान की राष्ट्रीय अंडर -19 क्रिकेट टीम के साथ भी अभ्यास कर चुके हैं।
बेस प्राइस 20 लाख रुपये
अफ़ग़ान शोपगीज़ा क्रिकेट लीग (Afghan Shpageeza Cricket League) में गजानफर ने मिस आइनाक नाइट्स (Mis Ainak Knights) के लिए खेला हैं। लीग के डेब्यू मैच में ही गजानफर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में वह 4 विकेट चटकाने में सफल रहे। इसी साल 2022 में अल्लाह मोहम्मद गजानफर (Allah Mohammad Ghazanfar) को पाकिस्तान जूनियर लीग में रावलपिंडी रेडर्स के लिए खेलने का अवसर मिला। इस लीग में वह चुनिंदा 12 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल थे।
गजानफर को 2022-23 बिग बैश लीग (big bash league) सीज़न के लिए ड्राफ्ट में शामिल किया गया था, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। उन्हें नेपाल टी20 लीग के उद्घाटन सत्र के लिए फार वेस्टर्न युनाइटेड टीम में शामिल किया गया है। 15 साल की उम्र में, गजनफर 2023 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में भी शामिल हैं। वह इस वर्ष की IPL नीलामी में प्रवेश करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया हैं।