विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के लिए आईपीएल स्टार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ डब्ल्यूटीसे फाइनल की टीम में बतौर स्टैंडबाय प्लेयर शामिल थे लेकिन वह आवश्यक कार्य की वजह से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इसका लाभ राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जायसवाल को मिला है।
बीसीसीआई की तरफ से नहीं हुई पुष्टि
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए जमकर रन बरसाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अब डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की टीम इंडिया में बतौर स्टैंडबाय लंदन जाएंगे।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यशस्वी जायसवाल के टीम में आने की पुष्टि BCCI ने नहीं की हैं।
यशस्वी जायसवाल के WTC Final की टीम में बतौर स्टैंडबाय शामिल होने की जानकारी ईएसपीएन-क्रिकइन्फो द्वारा एक रिपोर्ट में दी गई हैं। दरअसल, 26 वर्षीय ऋतुराज तीन जून को शादी करने वाले है। इस वजह से वह WTC Final में टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। जिसका फायदा यशस्वी जायसवाल को मिला है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ बतौर स्टैंडबाय सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार भी लंदन की उड़ान भरेंगे।
IPL 2023 में जायसवाल का चला था बल्ला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह महामुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में लीग मैचों में बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम के अनकैप्ड स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पूरे सीजन में 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये थे। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे।
भारत की WTC टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंड-बाय: यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़े:
Author Blog: ‘सरकारी नौकरी में चयन का बेहूदा तरीका’ -आकाश अग्रवाल की कलम से… ✍
Author Blog: ‘रिश्तों की सौदेबाजी’ -आकाश अग्रवाल की कलम से… ✍