इसी साल (2023) मार्च महीने में महिला आईपीएल (Women’s IPL) की शुरुआत होने जा रही हैं। टूर्नामेंट के पहले सीजन के मीडिया राइट्स बेचे जा चुके है। जिन्हें वायाकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल के प्रसारण हेतु खरीद लिया है। अब एक नई जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से होने की पूरी संभावना है। वही, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इसी महीने की 26 तारीख को हो सकता है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक, महिला आईपीएल के मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। पहले सीजन में फाइनल समेत पूरे 22 मैच खेले जाने की बात कही जा रही है। जैसे ही महिला आईपीएल संपन्न होगा, वैसे ही 31 मार्च या एक अप्रैल को पुरुष आईपीएल की शुरुआत हो जायेगी। ऐसे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को पुरुष आईपीएल के लिए तैयार रखा जाएगा।
महिला आईपीएल की पुरस्कार राशि
महिला आईपीएल में खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि 10 करोड़ रुपये तक होने की बात कही जा रही है। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये, दूसरे नंबर पर रहने वाली उप-विजेता को तीन करोड़ रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपये से संतोष करना होगा।
प्लेइंग XI में कितने विदेशी रहेंगे
पुरुष आईपीएल के दौरान किसी टीम के प्लेइंग-11 में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी रखने की परमिशन होती हैं। लेकिन महिला आईपीएल में यह नियम टुटने की संभावना हैं। कहा जा रहा है कि पांच विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में रखने की अनुमति होगी, लेकिन इनमें कोई एक एसोसिएट देश की होगी।
कितनी होगी महिला IPL में सैलरी कैप
बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए सैलरी कैप 12 करोड़ रुपये तय की हैं। इसमें अगले चार सालों तक हर साल 1.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। पाचवें साल यह राशि 18 करोड़ रुपये हो जाएगी। महिला आईपीएल में शुरुआती तीन सालों में पांच-पांच टीमें और अगले दो साल छह टीमें हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़े: वायाकॉम-18 ने 951 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हासिल किया महिला आईपीएल के प्रसारण का अधिकार