भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड 2023 से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s Indian Premier League) शुरू करने की योजना बना रहा है, जबकि एक साल के अंतराल के बाद वापसी के दौरान इस सत्र में चार प्रदर्शनी मैच कराए जाएंगे। बोर्ड शुरूआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है।
मौजूदा फ्रेंचाइजी को पहला मौका
पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जायेगा। पता चला है कि कम से कम चार पुरूष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं, तो उन्हें कितना फायदा होगा।
बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को यहां आईपीएल (IPL) संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ”इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी। हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ”
GREAT NEWS!!
6 Team Women's IPL to start from 2023, confirmed BCCI at the Governing Council (GC) meeting today😍#CWC22 #IPL2022 #IPL pic.twitter.com/grtuLSq1tP
— Female Cricket #CWC22 (@imfemalecricket) March 25, 2022
यह भी पढ़े: ICC ODI Women’s World Cup 2022: भारतीय ऑलराउंडर Sneh Rana की कहानी उनके संघर्ष को बयां करती हैं