युधवीर सिंह चरक (Yudhvir Singh Charak) युवा भारतीय गेंदबाज हैं। हाल ही में संपन्न हुए IPL Auction 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा हैं। आईपीएल के 16वें संस्करण से वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, उन्हें डेब्यू करने का अवसर मिलेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। इससे पहले वह आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी का भी हिस्सा रह चुके हैं। …………….Who is Yudhveer Singh, Mumbai Indians for 20 lakhs in the auction.
13 सितंबर 1997 को जम्मू में जन्मे युधवीर सिंह (Yudhvir Singh) दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। अभी तक उनका घरेलू क्रिकेट करियर भी अधिक लंबा नहीं हुआ हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना साल 2019 में शुरू किया था और अब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं। एक युवा क्रिकेटर के लिए यह काफी गौरव करने वाली बात हैं कि, उसे बेहद कम उम्र और अनुभव के बाबजूद इतने बड़े टूर्नामेंट में अवसर मिला है।
युवा युधवीर सिंह (Yudhvir Singh) ने 2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए 12 नवंबर 2019 को अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद 17 दिसंबर 2019 को हैदराबाद के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।
युधवीर सिंह का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर
(Yudhvir Singh domestic cricket career)
युधवीर सिंह ने घरेलु क्रिकेट में 4 फर्स्ट क्लास मुकाबले अभी तक खेले हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 79 रन ठोके और गेंद से 3 विकेट हासिल किये। वही टी-20 फॉर्मेट में खेले 14 मैचों में युधवीर ने 64 रन बनाये है और 4 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट के 8 मैचों में 52 रन बनाये है और 13 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं युधवीर सिंह
(Yudhvir Singh on Social Media)
युधवीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक तीनों मुख्य सोशल प्लेटफॉर्म पर खुद से जुड़ी फोटोज और अन्य जानकारियां पोस्ट करते रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर आप देखंगे करीब 32 हजार फॉलोवर्स हैं। उनका इंस्टा अकाउंट देखकर पता चलता है कि उनमें एक अच्छे एथलीट के सभी खूबियां भरी हुई हैं। उनकी जिम और ट्रेवल फोटोज वहां काफी संख्या में हैं।
View this post on Instagram