Who is Vivrant Sharma…
जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) भारत के युवा क्रिकेटर हैं। जिन्हें हाल ही में हुए IPL Auction 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) की टीम ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने स्क्वाड में शामिल किया हैं। एक नए-नवेले ऑलराउंडर प्लेयर पर पहली बार में ही करोड़ों का दांव लगाकर एसआरएच (SRH) की टीम ने बड़ा रिस्क लिया है। ऐसे में हैदराबाद विवरांत को खेलने का मौका देकर जरुर परखना चाहेगी।
अपने पहले ही आईपीएल में करोड़पति बन चुके विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) आजकल सुर्खियों में हैं। ऑक्शन से पहले शायद ही उनके नाम से कोई परिचित रहा होगा। लेकिन ऑक्शन में रातों-रात करोड़पति बने विवरांत के बारे में हर कोई जानना चाहता हैं। ऑलराउंडर विवरांत खुद इस पल को शायद ही कभी भुला सकेंगे। विवरांत ने करोड़पति बनने की जानकारी सबसे पहले अपनी मां और भाई को दी। जानते है विवरांत के करियर में परिवार की भूमिका …
बड़े भाई ने अपने सपने का दिया बलिदान
विवरांत के बड़े भाई विक्रांत भी एक क्रिकेटर थे। लेकिन कोरोनाकाल के दौरान उनके पिता का निधन हो गया। ऐसे में बड़ा होने के नाते विक्रांत के ऊपर परिवार की जिममेदारी आ गई। अचानक से बिगड़ी आर्थिक स्तिथि को संभालने के लिए विक्रांत ने पिता के बिजनेस को देखना शुरू कर दिया। लेकि इसी के साथ अपने छोटे भाई विवरांत को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका। इसके बाद विवरांत ने खूब मेहनत की और पहले साल 2021 में जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम के लिए चुने गए और अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में करोड़ों की कीमत हासिल कर बड़े भाई के त्याग को खराब नहीं होने दिया।
विवरांत का टी20 करियर
(Vivrant Sharma T-20 Career)
ऑलराउंडर विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक कुल 9 टी-20 मुकाबले खेले है। जिनमें उन्होंने 23.87 की औसत से 191 रन बनाए हैं। वही गेंद से उन्होंने 5.73 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट हासिल किये हैं। उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन पर 4 विकेट रहा है।
View this post on Instagram
आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों की बोली हासिल करने से पहले विवरांत शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए नेट्स पर बॉलिंग किया करते थे। जहां पर उन्होंने टीम मैनेजमेंट को इंप्रेस किया और आज आईपीएल में इसी टीम ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया हैं।