Who is Urvil Patel..
उर्विल पटेल (Urvil Patel) को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है। गुजरात ने इस खिलाड़ी पर 20 लाख रूपये का दांव लगाया। यह उसका पहला आईपीएल हैं और उसे उम्मीद होगी कि बीते सीजन की चैंपियन टीम से उसे इस बड़े टूर्नामेंट में डेब्यू करने का अवसर मिलेगा। गुजरात के मेहसाणा में 17 अक्तूबर 1998 को जन्मे उर्विल पटेल (Urvil Patel) विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह घरेलु क्रिकेट में गुजरात टीम के मुख्य विकेटकीपर है। उनके नाम घरेलु क्रिकेट में विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण के दौरान कुल मिलाकर 11 कैच लिस्ट-ए में और 25 कैच-2 स्टंपिंग टी-20 में दर्ज हैं।
उन्होंने 7 जनवरी 2018 को जोनल टी20 लीग में बड़ौदा के लिए अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की। बाद में वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी से पहले बड़ौदा से गुजरात चले गए और वहां के लिए खेलने लगे।
उर्विल पटेल का डोमेस्टिक करियर
(Domestic career of Urvil Patel)
24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक के अपने लिस्ट-ए करियर में कुल 10 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 14.8 की औसत और 73.8 की स्ट्राइक रेट से कुल 104 रन बनाये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन हैं। वही उर्विल पटेल बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं।
उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने गुजरात के लिए अभी तक कुल 33 टी-20 मुकाबले खेले है। जिसमे उसने 22.3 की औसत और 146.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 692 रन खाते में जोड़े हैं। उनका टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर 96 रन रहा हैं। उनके कुल रनो में 93 चौके और 18 छक्कों की अहम भूमिका रही है।