Who is Upendra Yadav…
आईपीएल (IPL) के हाल ही में संपन्न हुए ऑक्शन में कानपुर के उपेंद्र यादव (Upendra Yadav) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 25 लाख रुपये देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया हैं। मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) में 26 वर्षीय उपेंद्र का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, जिससे उन्हें सिर्फ 5 लाख ही अधिक मिले हैं। इसके बाद अब उम्मीद की जा रही हैं कि उपेंद्र को आगामी सीजन में हैदराबाद की तरफ से आईपीएल डेब्यू करने का अवसर दिया जाएगा।
8 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे उपेंद्र यादव फिलहाल वहां की रेलवे टीम की तरह से खेल रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। यहां शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल 2023 में चयन कर मिल गया हैं। उपेंद्र यादव से पहले कानपुर शहर से अन्य दो प्लेयर भी आईपीएल खेल चुके हैं या खेल रहे हैं। जिनमें कुलदीप यादव और अंकित राजपूत का नाम शामिल हैं। कुलदीप तो इंडिया टीम में भी जगह बना चुके हैं।
उपेंद्र यादव (Upendra Yadav) बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया-ए टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के सत्र 2019-20 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए शानदार दोहरा शतक जड़ा था। जिसमें उनके बल्ले से नाबाद 203 रनों की पारी निकली।
उपेंद्र यादव का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर
(Upendra Yadav Domestic Career)
26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र दाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने 29 नवंबर 2016 को रणजी ट्रॉफी 2016-17 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया। 2016 से लेकर अब तक वह कुल 31 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 45.1 की औसत और 55.4 की स्ट्राइक रेट से कुल 1309 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 161 चौके-13 छक्के समेत 4 शतक और 5 शानदार शतक भी निकले। उपेंद्र यादव का प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 203* रन का हैं।
लिस्ट-ए करियर (List-A Career): उपेंद्र यादव के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में 2018 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 31 मैचों में 931 रन दर्ज हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.3 और स्ट्राइक रेट 93.8 का रहा हैं। वह लिस्ट-ए में 94 चौके-20 छक्के समेत 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाने में सफल रहे है। यहां उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 112 रन हैं।
टी-20 करियर (T-20 Career): 2014 से लेकर अब तक उपेंद्र यादव के नाम 30 घरेलू टी-20 मैचों में 646 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 26.9 और स्ट्राइक रेट 123.0 का रहा हैं। उनके बल्ले से 53 चौके-20 छक्के समेत 1 अर्धशतक निकला हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 70 रन का रहा हैं।
उपेंद्र यादव के डोमेस्टिक में विकेटकीपिंग आंकड़े
(Wicketkeeping statistics of Upendra Yadav)
2014 में डोमेस्टिक करियर शुरु करने वाले उपेंद्र विकेट कीपर खिलाड़ी हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 106 कैच और 15 स्टंपिंग दर्ज हैं। वही लिस्ट ए के 31 मैचों में उनके खाते में 30 कैच-5 रन आउट और 5 स्टंपिंग दर्ज हैं। इसके अलावा टी-20 में उन्होंने 19 कैच-3 रन आउट और 12 स्टंपिंग की हैं।
यह भी पढ़े: Vaibhav Arora: जानिए कौन हैं वैभव अरोड़ा, जिन्हें ऑक्शन में KKR ने 60 लाख रुपये में खरीदा