प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। यह उनका पहला आईपीएल था और उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिला। लेकिन इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने सिर्फ एक ही मैच खेलने का अवसर दिया और अगले सीजन के ऑक्शन में बिकने के लिए छोड़ दिया। प्रेरक मांकड़ बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं और टी-20 फॉर्मेट में इनकी भूमिका अहम होती हैं। ऐसे में ऑक्शन में प्रेरक मांकड़ को LSG ने खरीदने में देर नहीं लगाई।
28 वर्षीय प्रेरक मांकड़ का IPL Auction 2023 के लिए बेस प्राइस महज 20 लाख रूपये था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें इसी कीमत में अपने साथ जोड़ लिया। ऐसे में अब यह खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में लखनऊ के लिए खेलता दिखाई देगा। देखना यह होगा कि कप्तान हार्दिक पंड्या उसे अवसर देते हैं या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दे 23 अप्रैल 1994 को राजस्थान के सिरोही में जन्मे प्रेरक मांकड़ सौराष्ट्र के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं।
24 फरवरी 2016 को उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। इसके बाद 25 फरवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए अपने लिस्ट-ए करियर को शुरु किया। 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में प्रेरक सौराष्ट्र के लिए छह मैचों में 212 रन बनाकर सबसे बड़े स्कोरर रहे थे। इसके बाद उन्हें 2022 के आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स की फ्रेंजाइजी ने नीलामी के दौरान खरीद लिया और अब वह लखनऊ (LSG) में आ गए हैं।
प्रेरक मांकड़ का आईपीएल करियर
(IPL career of Prerak Mankad)
ऑलराउंडर प्रेरक ने आईपीएल में अपना सिर्फ डेब्यू मैच ही खेला है। जिसमें उन्हें सिर्फ एक ही गेंद खेलने का अवसर मिला और उन्होंने उस पर भी चौका जड़ दिया। इस दौरान उनके नाम फील्डिंग में 1 कैच दर्ज हुआ। लेकिन उन्हें इस मैच में गेंदबाजी करने का अवसर ही प्राप्त नहीं हुआ।
प्रेरक मांकड़ का डोमेस्टिक करियर
(Domestic career of Prerak Mankad)
प्रेरक ने 35 प्रतहम श्रेणी मैचों में 1591 रन बनाये है और 35 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की हैं। इसके अलावा उन्होंने 43 लिस्ट-ए मैचों में 1353 रन बनाये और 30 विकेट नाम किये हैं। वही, 34 घरेलु टी-20 मुकाबलों में प्रेरक ने 763 रन बल्ले से बनाये और 20 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। प्रेरक मांकड़ के नाम प्रथम श्रेणी में 1 शतक-11 अर्धशतक, लिस्ट-ए में 3 शतक-7 अर्धशतक और टी-20 में 6 अर्धशतक दर्ज हैं।
View this post on Instagram