Who is Nishant Sindhu, CSK bought in the auction for Rs 60 lakh
बाएं हाथ के बल्लेबाज निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) अपने आईपीएल डेब्यू से कुछ ही कदम दूर हैं। बीते दिनों हुए IPL Auction 2023 में निशांत सिंधु को चेन्नई सुपर किंग्स ने 60 लाख रुपये की कीमत में अपने खेमे में शामिल किया था। महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी के नेतृत्व में खेलना किसी भी युवा खिलाड़ी के सपने का पूरा होने जैसा हैं। निशांत अभी महज 18 साल के है। वह मौजूदा समय में भारत की राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य सदस्य हैं।
9 अप्रैल 2004 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। टी-20 फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका बेहद अहम होती हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि आगामी आईपीएल सीजन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेब्यू करने का असवर मिलेगा। तो सिंधु के करियर का यह बहुत ही खास पल होने वाला होगा।
युवा ऑलराउंडर निशांत ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2017 में की थी। उस वक्त निशांत ने अंडर-14 ध्रुव पांडव ट्रॉफी में हरियाणा के लिए पूरे टूर्नामेंट में 290 रन बनाये और 24 विकेट चटकाए थे। निशांत सिंधु 2022 अंडर-19 विश्व कप की भारतीय टीम के सदस्य रह चुके है। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड ने जीता था। भारत की टीम ने फाइनल में इंग्लैंड से हार चखी थी। फाइनल मुकाबले में निशांत सिंधु ने भारत के लिए शानदार शतक लगाया था।
निशांत सिंधु का डोमेस्टिक करियर
(Domestic career of Nishant Sindhu)
हरियाणा के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले निशांत ने अभी तक खेले 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.9 की औसत और 61.1 की स्ट्राइक रेट से कुल 505 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 60 चौके-8 छक्के और 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले है। प्रथम श्रेणी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन का हैं।
वही लिस्ट ए करियर में निशांत ने 7 मैचों में 110 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके 4 शानदार छक्के निकले है। इसके अलावा निशांत ने 8 घरेलु टी-20 मुकाबलों में 107.1 की स्ट्राइक रेट से कुल 90 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने टी-20 में 4 चौके और 5 छक्के लगाए है।