केएम आसिफ (KM Asif) के नाम से कुछ ही क्रिकेट प्रशंसक परिचित होंगे। हाल ही में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए हुए ऑक्शन में इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने खेमे में शामिल किया था। राजस्थान की टीम ने 29 वर्षीय इस क्रिकेटर पर 30 लाख रुपये देकर अपने साथ जोड़ा हैं। आसिफ दाएं हाथ के मध्य गति के तेज गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में नया चेहरा नहीं हैं। इससे पहले वह साल 2018 और 2021 में चैन्नई के लिए खेल चुके हैं। केएम आसिफ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2018 से 2022 तक के सीजन तक जुड़े रहे। लेकिन उन्हें 2 सीजन में कुल 3 मैच खेलने को मिले।
केरल के रहने वाले केएम आसिफ (KM Asif) का जन्म 24 जुलाई 1993 का हैं। वह दाएं हाथ से मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते हैं। वह आईपीएल में बीते पांच वर्षों से हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिले। ऐसे में केएम आसिफ के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर नहीं मिला। इसलिए अब उम्मीद की जा रही हैं कि रॉयल्स की टीम से उन्हें मौके मिलेंगे। राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन भी केरल से हैं। इसलिए उम्मीद हैं वे आसिफ को मौका देंगे।
परिवार की आर्थिक स्तिथि हैं कमजोर
आसिफ के पिता दिहाड़ी मजदूर और मां गृहिणी हैं। उनका छोटा भाई मानसिक रूप से अक्षम है। वही छोटी बहन शुरुआत से ही मस्तिष्क की चोट से पीड़ित हैं। परिवार की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए केएम आसिफ (KM Asif) ने साल 2016 में दुबई में एक स्टोर कीपर के रूप में काम किया। लेकिन कुछ समय बाद ही वह अपनी तेज गेंदबाजी अभ्यास के लिए एक शिविर में भाग लेने हेतु स्वदेश लौट आए।
आसिफ ICC अकादमी में संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय टीम के लिए भी ट्रायल दे चुके है, जिसमें वह असफल रहे और वापस अपने स्वदेश लौट आए।
केएम आसिफ का घरेलू क्रिकेट करियर
(KM Asif Domestic career)
आसिफ ने 12 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी20 लीग में केरल के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया। वह दो मैचों में 5 विकेट लेकर टूर्नामेंट में केरल के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 9 फरवरी 2018 को 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की।
अगस्त 2018 में आसिफ उन पांच खिलाड़ियों में शामिल थे, 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के कप्तान सचिन बेबी के खिलाफ असंतोष दिखाने के बाद तीन खेलों के लिए निलंबित कर दिया गया था।
वह 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 14 विकेट लेकर केरल के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 9 दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी 2019-20 में केरल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।
केएम आसिफ का आईपीएल करियर
(KM Asif IPL career)
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अभी तक कुल 3 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 23.25 की औसत और 11.39 की इकॉनमी रेट से 93 रन खर्च क्र 4 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन पर 2 विकेट रहा है।
View this post on Instagram