आयरलैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) को गुजरात टाइंटस ने इस बार करोड़पति बना दिया हैं। बीते दिनों संपन्न हुए IPL 2023 के ऑक्शन में गुजरात फ्रेंचाइजी ने इस गेंदबाज पर 4 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। सबसे खास बात यह भी है कि जोशुआ लिटिल आयरलैंड के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें आईपीएल अनुबंध प्राप्त हुआ हैं। आयरिश क्रिकेटर जोशुआ लिटिल आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर वनडे और टी-20 खेलते हैं। इससे पहले जोशुआ लिटिल पिछले सीजन (2022) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में शामिल रहे थे। मगर उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें बतौर नेट बॉलर ही टीम में रखा गया था, जिससे वह काफी दुखी नजर आये थे।
आईपीएल में बिकने के बाद जोशुआ की प्रतिक्रिया
23 दिसंबर को हुई नीलामी में जैसे ही जोशुआ लिटिल (Joshua Little) को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये का दांव लगाया तो जोशुआ की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद क्रिकेट आयरलैंड ने जोशुआ लिटिल के हवाले से कहा कि,
“मैं मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस द्वारा साइन किए जाने से खुश हूं और इस तरह की उच्च गुणवत्ता वाली टीम में हार्दिक के नेतृत्व में खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं कोच आशीष नेहरा के साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक हूं।”
जोशुआ के नाम दर्ज है टी-20 विश्व कप में हैट्रिक
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) के नाम टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने का कारनामा दर्ज हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी के 19वें ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सेंटनर को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक बनाई थी। एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में जोशुआ ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश और ओवरऑल रूप से छठे गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया था। इस उपलब्धि के बाद आईपीएल टीमों की नजर इन पर थी।
जोशुआ लिटिल का इंटरनेशनल करियर
(International career of Joshua Little)
23 वर्षीय जोशुआ लिटिल ने इंटरनेशनल लेवल पर आयरलैंड के लिए अभी तक 22 वनडे और 53 टी-20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने वनडे में 1061 गेंद फेंकते हुए 1026 रन खर्च किये और 33 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन 39 रन पर 4 विकेट रहा हैं।
इसके अलावा जोशुआ लिटिल ने 53 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1154 गेंद फेकते हुए 1473 र खर्च किये और 62 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर 4 विकेट रहा हैं। जोशुआ वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में एक-एक बार 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं।