विदर्भ और आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। यह पहला मौका हैं जब जितेश को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा रहा हैं। देखना यह होगा कि जितेश को प्लेइंग XI में अवसर मिलता हैं या नहीं। उन्हें संजू सैमसन के स्थान पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया हैं। दरअसल, पहले मैच में संजू फील्डिंग के दौरान घुटना चोटिल करा बैठे थे। जिसके बाद संजू बाहर हुए और जितेश शर्मा को अवसर मिला हैं। जितेश विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज है। उन्हें तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता हैं।
जितेश शर्मा के बारे में…
(About Jitesh Sharma)
22 अक्टूबर 1993 को महाराष्ट्र के अमरावती में जन्मे जितेश शर्मा विदर्भ के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत लिस्ट-ए से शुरू की। 27 फरवरी 2014 को विदर्भ के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में जितेश ने लिस्ट-ए से डेब्यू किया। इसके बाद 1 अक्टूबर 2015 को रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। जितेश शर्मा ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए सब अधिक रन बनाये थे। उन्होंने सात मैचों में 298 रन बल्ले से बनाए।
जितेश शर्मा का आईपीएल करियर
(IPL career of Jitesh Sharma)
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। विदर्भ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने घरेलु क्रिकेट में अब तक 54 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141.83 के स्ट्राइक रेट से 1329 रन बनाए हैं। उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2022 के आईपीएल सीजन की नीलामी में 20 लाख रूपये में खरीदा था। जितेश शर्मा का आईपीएल डेब्यू (IPL debut of Jitesh Sharma) साल 2016 में मुंबई इंडियंस की तरफ से हुआ था। लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। लेकिन 2022 के सीजन में वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े और 12 मुकाबले खेले भी। जिसमें उन्होंने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
जितेश ने नाम आईपीएल के 12 मुकाबलों की 10 पारियों में 234 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.64 और औसत 29.25 का रहा हैं। उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर 44 रन हैं। आईपीएल के करियर में अभी तक जितेश के बल्ले से 22 चौके 12 छक्के निकले हैं। फील्डिंग अथवा विकेटकीपिंग के दौरान जितेश शर्मा कुल 9 कैच और 2 स्टंपिंग करने में सफल रहे हैं। इस बार भी वह आगामी आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए है।
View this post on Instagram