पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) पर डेटा चोरी का आरोप लगा है। जिसके बाद एक साथ 50 लोगों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा देने वाली यह ऐप आलोचकों के निशाने पर आ गई है। कंपनी अदालत में अपना पक्ष रखने में भी असफल रही है। जिसके बाद फाउंडर एरिक युआन ने माफी मांगी है।
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन की स्तिथि बनी हुई है। जिस वजह से अधिकतर लोग Work from Home कर रहे है। इसके बाद अचानक से Zoom Video Conferencing App चर्चा में आ गया। लॉकडाउन स्तिथि में लोग अपने ऑफिस साथियों के साथ Communication बनाये रखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल भारी मात्रा में कर रहे है। अकेले भारत में लॉकडाउन के बाद करीब 10 करोड़ यूजर्स इस ऐप को Download कर चुके है।
Facebook के साथ Data साझा करने का आरोप
यह ऐप इसलिए भी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि यह एक साथ 50 लोगों को Video Conferencing करने की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन अब यह आलोचकों के निशाने पर आ गया है। इस ऐप पर यूजर्स का डेटा चोरी करने Social Media Platform Facebook के साथ उसे साझा करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल 30 मार्च, सोमवार को Zoom के खिलाफ कैलिफोर्निया की अदालत में डेटा चोरी के आरोप में मुकदमा दायर किया गया।
क्लाइंट के ई-मेल एड्रेस लीक कर रहा Zoom
जूम (Zoom) पर लगे आरोपों में कहा गया कि इसके Video Call एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं है, जिस वजह से Privacy लीक होने का खतरा है। अन्य रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐप क्लाइंट के ई-मेल एड्रेस भी लीक कर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन ने जूम ऐप को लेकर यह चेतावनी जारी की थी कि यह एडमिनिस्ट्रेटर को लोगों की गतिविधियों को ट्रैक करने की परमिशन देता है। और Facebook को चोरी छिपे यूजर्स की आदतों से जुड़ा डाटा भेज रहा है।
Zoom के फाउंडर Eric Yuan मांग चुके है माफी
तमाम आरोपों के बाद कंपनी अदालत में अपना पक्ष रखने में विफल रही। वह यह नहीं स्पष्ट कर सकी कि उसने बिना इजाजत यूजर्स के डेटा को फेसबुक और अन्य कंपनियों के साथ क्या साझा किया। अदालत की फटकार के बाद कंपनी ने अपने ऐप से फेसबुक के साथ डेटा शेयर वाले फीचर (Feature) को हटा दिया है। यही नहीं कंपनी के फाउंडर एरिक युआन (Eric Yuan) तमाम आरोपों पर माफी मांग चुके है और यूजर्स से ऐप को सुधारने का वादा किया है।
क्या है Zoom और क्यों आ रहा सभी को पसंद
आपकी जानकारी के लिए बता दे Zoom एक Free Video Conferencing App है। जिसकी मदद से एक बार में अधिकतम पचास लोग एक साथ Communication कर सकते है। ऐप का Interface आसान होने की वजह से यह Video Conferencing के लिए सबका पसंदीदा बन गया है। इस App में Users को 40 मिनट की Group Calling सुविधा भी मिलती है। आईओएस और गूगल प्ले स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म से इसे Download किया जा सकता है।
==> Click to download the Free Video Conferencing App Zoom.
यह भी पढ़े: Vodafone ने लॉन्च किये कॉलर ट्यून और सर्विस वैधता वाले तीन नए प्रीपेड प्लान, जानें कीमत