वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण के लिए ICC ने Prize Money का एलान कर दिया है।

टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये  (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है।

विजेता टीम को 33.17  करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। 

फाइनल में हारने वाली  टीम को 16.59 करोड़  रुपये (दो मिलियन  अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। 

सेमीफाइनल में हारने पर 6.63 करोड़ रुपये  (800,000 अमेरिकी  डॉलर) दिए जाएंगे। 

ग्रुप राउंड में बाहर होने पर 82.92 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर) दिए जाएंगे। 

ग्रुप राउंड में हर मैच जीतने पर 33.17 लाख रुपये (40,000 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। 

5 से 19 अक्टूबर, 46 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही है।